रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड क्रांति दल के रुद्रप्रयाग में आयोजित जिला सम्मेलन में ऐलान किया कि आगामी निकाय चुनाव में रुद्रप्रयाग जिले की एक नपा और तीन नपं सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इस दौरान संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गई। केदारनाथ यात्रा में पंजीकरण की बाध्यता खत्म न करने पर दल ने जिला बंद की चेतावनी दी गई। इस मौके पर ऊखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष के लिए दिलबर सिंह नेगी को मनोनीत किया गया। सम्मेलन के दौरान कानून मंत्रालय भारत सरकार से सेवानिवृत्त बसंत सिंह बिष्ट ने दल की सदस्यता ग्रहण की।
यात्रा में रजिस्ट्रेशन की बाध्यता खत्म न होने पर जिला बंद करेंगे कार्यकर्ता
मुख्यालय में यूकेडी के जिला प्रभारी सुरेश चंद्र जुयाल की अध्यक्षता में संपंन हुए सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि रुद्रप्रयाग नगर पालिका के साथ ही जनपद की तीनों नगर पंचायतों में यूकेडी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। चुनाव में सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करने का आह्वान किया गया। जिला प्रभारी सुरेश चंद्र जुयाल ने कहा कि यूकेडी एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी है, जो जनता के मुद्दों को निरंतर उठा रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर बेरोजगारी व अन्य सवाल हो, यूकेडी ने ही प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने कहा कि जुलाई में दल का अधिवेशन होना है। जिसमें डेलीगेट्स भी बनाए जाएंगे।
कार्यकर्ताओं से किया दल की विचारधारा को गांव गांव तक पहुंचाने का आह्वान
दल की विचारधारा को गांव गांव तक पहुंचाएं। यूकेडी के जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाईं ने यूकेडी ने कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी प्रभारी के सम्मुख रखी। उन्होंने कहा कि जिले में केदारनाथ यात्रा से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। लेकिन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता के चलते लोगों का रोजगार ठप हो गया है। इस सम्बंध में यूकेडी ने व्यापारियों से बात की है। रजिस्ट्रेशन की बाध्यता खत्म न हुई तो यूकेडी व्यापारियों के साथ मिलकर सम्पूर्ण जनपद बंद कर देगी। इस मौके पर यूकेडी के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह सजवाण, देवेंद्र चमोली, बलबीर चौधरी, सुबोध नौटियाल, भगत सिंह चौहान, चंद्रमोहन गुसाईं, भगवती प्रसाद नौटियाल, दीप प्रकाश भट्ट, आशीष बहुगुणा, लोकेश भट्ट, कुलदीप कंडारी, संजय राणा ने भी अपनी बात रखते हुए दल को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।