रुद्रप्रयाग। जल जीवन मिशन में बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में निर्माणाधीन इंटेक वेल का रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल निगम के अफसरों एवं कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसके लिए श्रमिकों की संख्या को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पानी की समस्या से जूझ रहे बच्छणस्यूं क्षेत्र के कई गांवों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन में 20 करोड़ की लागत से तैयार हो रही योजना से बच्छणस्यूं क्षेत्र के 41 राजस्व गांव और 60 तोक भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने संबंधित अफसरों को योजना की प्रगति आख्या हर माह उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन में 20 करोड़ की लागत से तैयार हो रही योजना
जिलाधिकारी ने इंटेक वेल, मैन पंपिंग स्टेशन तथा छांतीखाल में तैयार हो चुके 25 हजार लीटर की क्षमता वाले टैंक व पंप हाउस का भी निरीक्षण किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अफसरों के साथ बायपास पुल से सिरोबगड़ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को पुल में हो रहे पानी के रिसाव तथा गड्ढे को दुरस्त करने, नरकोटा पुल एप्रोज, अनावश्यक जाम, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के साथ ही भूस्खलन क्षेत्र सिरोबगड़ में साईन बोर्ड लगाए के निर्देश दिए। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि के ईई राजवीर सिंह चौहान, पेयजल निगम के ईई नवल कुमार, एई विनोद सेमवाल सहित कई अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मौजूद थे।
———
बधाणीताल का भी निरीक्षण
जिलाधिकारी ने रविवार को ही बधाणीताल का भी निरीक्षण किया। यहां के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए विस्तृत कार्ययोजना का बनाने को कहा। डीएम ने कहा कि यहां बिना किसी छेड़छाड़ किए प्राकृतिक तरीके से यहां रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। होम स्टे और अन्य योजनाओं से स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा।