
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद में अब कोई भी इमरजेंसी पड़ी तो शीघ्र ही पुलिस का 112 नम्बर डायल करें। नम्बर डायल करने के शीघ्र बाद बहुत ही कम समय में पुलिस की सहायता संबंधित तक उपलब्ध हो जाएगी। इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (आपातकालीन सहायता प्रणाली) में रुद्रप्रयाग जनपद में इसकी शुरूआत की गई है। केंद्र सरकार ने एक देश एक आपातकालीन नंबर लॉन्च किया है।
अब किसी भी इमरजेंसी के लिए करें 112 डायल
पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता को विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम डायल 112 का शुभारंभ किया गया है। इसमें विभिन्न आपातकालीन नंबर जैसे पुलिस सेवा (100), फायर सेवा (101), महिला हेल्प लाईन सेवा (1090) को डायल 112 सेवा में एकीकृत किया गया है।
इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम की पुलिस ने रुद्रप्रयाग में शुरूआत
पहले हर इमरजेंसी सेवा के लिए एक अलग-अलग नंबर डायल करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि देशभर में आपातकालीन स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक देश एक आपातकालीन नंबर लॉन्च किया है। अब केवल 112 डायल करके किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।