उत्तराखंड

साइबर अपराध में संलिप्त दो बैंक कर्मी गिरफ्तार

अपराध

एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी कामयाबी

देहरादून। देहरादून में एसटीएफ ने साइबर अपराध को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है। साइबर अपराध को लेकर देहरादून की एक महिला शिकायत पर एसटीएफ ने यह बड़ी कार्रवाई की है। मामले में संलिप्त सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के दो बैंक अफसरों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून के सेलाकूई निवासी महिला सुमन सहगल ने सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया की सेलाकुई शाखा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। साथ ही यह आरोप लगाया था कि बैंक अधिकारियों ने बिना उनकी अनुमति के अलर्ट नम्बर बदल कर उनके खाते से 12 लाख रुपये निकाले दिए हैं। महिला की प्राथमिकी के बाद एसटीएफ ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जबकि इसके बाद थाना साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन ने विशेष टीम का गठन कर टीम द्वारा कम्पनियों से प्राप्त विवरण का गहनता से विश्लेषण एवं अन्य तकनीकी रुप से साक्ष्य एकत्रित किए गए।

बिना अनुमति के अलर्ट नम्बर बदल कर खाते से 12 लाख निकाले
जांच पड़ताल में घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर, ई.मेल आईडी, ई.वालेट तथा बैंक खातों व सीसीटीवी फुटेज व भौतिक साक्ष्यो के विश्लेषण करने पर खुलाशा हुआ कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया के अफसर द्वारा ही सुमन सहगल की अनुमति के बिना धोखाधड़ी से उनके खाते से मोबाइल बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से सोना खरीदने के बाद उसको बेचा जा रहा था। घटना में संलिप्त सेन्ट्रल बैंक ऑफ इन्डिया बैंक के 3 अफसरों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एसटीएफ द्वारा निरंतर इस मामले से जुड़े एनी लोगों की भी तलश की जा रही थी। जिसके बाद घटना में सलिप्त अनिरुद्ध थापा, सहायक प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बदरपुर दिल्ली व सनी गुलेरी प्रबन्धक क्षेत्रीय कार्यालय सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।
——
एसटीएफ टीम में थे ये शामिल-
निरीक्षक त्रिभुवन रौतेला, उ.नि. राहुल कापड़ी, का. मुकेश कुमार, का. हरेन्द्र भण्डारी
———
अपील-
एसटीएफ प्रभारी ने जनता से अपील की है कि समय समय पर बैंक में भौतिक रुप से जाकर अपने खाते की जानकारी करते रहें। साथ ही लम्बे समय तक अपने खाते को निष्क्रिय न रखें। कोई भी शक होने पर शीघ्र निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन व साइबर हेल्पलाईन 1930 पर सम्पर्क करें।
——-

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button