खर्चों में कटौती को लेकर सीएम धामी ने उठाया यह कदम
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं ट्वीट कर कहा कि अब कोई भी सरकारी कार्यक्रम होटल व निजी स्थानों में आयोजित नहीं किए जाएंगे। सभी सरकारी कार्यक्रम मुख्य सेवक सदन में आयोजित होंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि इससे कर्जे में दबे उत्तराखंड में खर्चे कम करने की नई शुरूआत होगी। सीएम ने कहा कि यह व्यवस्था प्रदेश के सभी जनपदों में भी अपनाई जाएगी। धामी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश कर दिए हैं।
पूर्व सीएम बीसी खंण्डूरी ने भी अपनी सरकार में दिए थे आदेश
उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम भुवन चन्द्र खण्डूडी ने भी सरकारी कार्यक्रम होटलों में न किए जाने के आदेश किए थे किंतु उनकी सरकार अपने इस फैसले पर लम्बे समय तक कायम नहीं रह सकी। इधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी का फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में बढ़ रहा कदम तभी सफल होगा जबकि अफसरशाही और जनप्रतिनिधि व संगठन इस दिशा में मिलकर सार्थक प्रयास करेंगे। साथ ही सभी कार्यक्रम भव्य होटल व रिजॉर्ट में करने के बजाय सरकारी ऑडिटोरियम व हाल में करेंगे।
—–