
देहरादून। देहरादून स्थित सहस्रधारा सड़क पर एक कार बेकाबू हो गई और देखते ही पेड़ से टकरा गई। कार में सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दो का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया उक्त तीनों व्यक्ति कार से सहस्त्रधारा से अपने घर जा रहे थे तथा एलआईसी में कार्यरत है। पुलिस ने बताया घायलों में पूर्ण सिंह राणा पुत्र बचन सिंह राणा निवासी ग्राम रेनी एवं रजनीश पुत्र गेंदालाल निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश शामिल है जबकि लोकेश मिश्रा पुत्र विजय प्रसाद मिश्रा निवासी कर्णप्रयाग, जनपद चमोली की मौत हुई है।