देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आज 7 आईएएस, 6 पीसीएस और एक वित्त संवर्ग के अधिकारी का तबादला कर दिया है। तबादले के साथ ही कई अधिकारियों को हल्का तो कईयों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।आईएएस बंशीधर तिवारी को एमडीडीए उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनसे एमडी जीएमवीएन और निदेशक पंचायती राज वापस ले लिया है। जबकि शिक्षा महानिदेशक और डीजी सूचना वह बने रहेंगे। आईएएस तिवारी को सरकार ने काम का इनाम दिया है।