ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में मिली बड़ी कामयाबी
रुद्रप्रयाग। बहुप्रतिक्षित 125 किमी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में रेल विकास निगम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। 3.2 किमी जवाडी बाईपास से नरकोटा तक रेलवे की मुख्य टनल भी आर-पार हो गई है। दिन-रात काम पर जुटे मजदूर, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस सफलता पर खुशी जताई है।
करीब एक साल में जवाड़ी बाईपास से सुमेरपुर तक भी आर-पार हो जाएगी सुरंग
आपको जानकारी देते चले कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण दो टनल एक साथ बन रही है। एक मुख्य टनल बनाई जा रही है जिसमें रेल का आवागमन होगा, जबकि विपरीत परिस्थिति के लिए इसी से सटकर दूसरी टनल भी बनाई जा रही है। फरवरी माह में मेगा कंपनी द्वारा एडिट 7 जवाडी बाईपास से नरकोटा तक ब्रेक थ्रू किया गया था। जबकि मंगलवार को टनल 13 मुख्य सुरंग को भी आर-पार करने में कामयाबी मिली है। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों पर रेल विकास निगम द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। मेगा कंपनी ने मुख्य सुरंग के ब्रेक थ्रू होने पर खुशी जताई है।
रेलवे की कार्यदायी संस्थाओं के अफसर, कर्मचारी एवं मजदूरों ने जताई खुशी
कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि जवाडी बाईपास से नरकोटा तक 3.2 किमी मुख्य सुरंग को बीती रात आर-पार कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रेल विकास निगम के निर्देशों के अनुरूप रेल लाइन का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है। करीब एक साल के भीतर 6.2 किमी जवाडी बाईपास से सुमेरपुर की सुरंग को भी आर-पार दिया जाएगा। इस मौके मेगा कंपनी के महाप्रबंधक एचएन सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र आर्य, चीफ जियोलॉजिस्ट गोपाल शर्मा, सीनियर सर्वेयर शिवशंकर सिंह, टीम लीडर मुस्तफा एकम, सैक्शन इंजीनियर रेल विकास निगम उमेश दानी, साइड टीम कंस्ट्रक्शन मैनेजर अमरेंद्र सिन्हा, कंस्ट्रक्शन मैनेजर प्रकाश पांडेय सहित कई अधिकारी, कर्मचारी एवं मजदूर मौजूद थे।
——–