उत्तराखंड

सुंदर और भव्य बनेगा बाबा केदार का शीतकालीन गद्दीस्थल

कायाकल्प

एक्सप्रेस पब्लिकेशन एवं बीकेटीसी के बीच हुआ एमओयू साइन

देहरादून। हिमालय स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के विस्तारीकरण, सौन्दर्यीकरण एवं कोठा भवन पुर्ननिर्माण कार्य अब शीघ्र होंगे। दरअसल देश का प्रतिष्ठित मीडिया हॉउस ”एक्सप्रेस पब्लिकेशन (मदुरई) प्राइवेट लिमिटेड” ने इस कार्य को करने की सहमति दे दी है। इस पर करीब 470.39 लाख की लागत आएगी। एक्सप्रेस पब्लिकेशन एवं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर हो गए हैं।

प्रतिष्ठित मीडिया हॉउस ”एक्सप्रेस पब्लिकेशन (मदुरई) प्रा0लि0 ने दी सहमति

बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्यालय में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बीकेटीसी की तरफ से मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) योगेंद्र सिंह और एक्सप्रेस पब्लिकेशन की ओर से महाप्रबंधक (प्रशासन व प्रोजेक्ट्स) अवनीश सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। पहले चरण में ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में टेंपल प्लाजा, एडमिन बिल्डिंग, वर्तमान प्रशासनिक भवन का विकास कार्य किया जाएगा। इस पर 470.39 लाख की लागत आएगी। निर्माण कार्यों का डिजाइन और आर्किटेक्ट बीकेटीसी द्वारा पर्वतीय पौराणिक शैली में कराया गया है।

सौन्दर्यीकरण के साथ ही कोठा भवन का होगा पुर्ननिर्माण

प्रथम चरण के निर्माण कार्य एक्सप्रेस पब्लिकेशन द्वारा अपने स्तर से ही कराया जाएगा। मॉनिटरिंग का कार्य बीकेटीसी का इंजीनियरिंग विंग करेगा। इस अवसर पर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने एक्सप्रेस पब्लिकेशन ग्रुप का आभार जताते हुए कहा कि ओंकारेश्वर मंदिर परिसर विस्तारीकरण एवं कोठा भवन जीर्णोद्वार के बाद ऊखीमठ एक नए डेस्टिनेशन के रूप में श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों के सामने दिखेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही द्वितीय फेज की डीपीआर भी तैयार हो जाएगी, जिसमें कोठा भवन, उषा-अनिरुद्ध विवाह मंडप के जीर्णोद्वार के कार्य होंगे जबकि तृतीय चरण में मंदिर परिसर के बाहर सौंदर्यीकरण व पार्किंग निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समय लेकर भूमि पूजन करा दिया जाएगा। इस मौके पर बीकेटीसी के अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली, एक्सप्रेस पब्लिकेशन के देबाशीष बोस व वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र सेठी भी मौजूद थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button