केंद्रीय नेतृत्व ने जताया भरोसा
देहरादून। केदारनाथ के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के कर्मठ नेता मनोज रावत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। एआईसीसी का सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया। वहीं पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कहा कि मेरा हमेशा उद्देश्य रहा है कि कांग्रेस की विचारधारा के साथ ही संगठन को मजबूत बनाया जाए। जिस पार्टी ने देश की तरक्की के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर किया, आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का ही है।