नेहरू युवा केन्द्र, रूद्रप्रयाग ने राइंका कैलाश बांगर में कैरियर काउंसलिंग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, कोविड, डिजीटल फेलीसिटेशन तथा जल जागरण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कैरियर को लेकर छात्र छात्राओं ने एक्सपर्ट से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कई सवाल जवाब और सुझाव मांगे।
राजकीय इंटर कॉलेज कैलाश बांगर में आयोजित कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में प्रतिभागियों के बीच जल संरक्षण, कोविड जागरूकता और पेंटिंग में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी जखोली मंजुल रावत ने कहा कि इन दिनों साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं। विशेष रुप से समाज में ऑनलाइन धनराशि ठगी के अधिक मामले आ रहे हैं। ऐसे मामलों में किसी भी तरह का जवाब नहीं चाहिए, जिसके चलते आप ठगी से बच सकते हैं। कैरियर एक्सपर्ट इंटरनेशनल कॉमेंट्रेटर राहुल जगोठ ने प्रतिभागियों से कहा कि आपको अपने भविष्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। यदि जीवन मे आगे बढ़ना है तो आपको रचनात्मक बनना पढ़ेगा। साथ ही आपके पास भविष्य में ऊंचाइयों को छूने की वजह होनी चाहिए। इस दौरान युवा अधिकारी राहुल डबराल ने कहा कि आपको जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना है, उसके लिए कड़ी मेहनत करने के साथ ही जानकारियां होनी भी आवश्यक हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सन्दीप शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा जो भी जानकारियां बच्चों को दी गयी हैं, वह छात्र – छात्राओं के जीवन को आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगी। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन अनूप गौड़ ने किया। अंत मे प्रतियोगिताओं में अव्वल आये प्रतिभागियों को टी-शर्ट एंव मास्क देकर सम्मानित किया गया।
यह छात्र रहे प्रतियोगिता में अव्वल-
जल संरक्षण प्रतियोगिता में प्रथम दिव्या, द्वितीय लक्षमण, तथा विनीता तृतीय स्थान पर है। जबकि कोविड जागरूकता प्रतियोगिता कार्यक्रम में कंचन ने प्रथम, विनीता ने द्वितीय तथा रवीना ने तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। जबकि पेंटिंग में प्रथम आर्यन, द्वितीय नंदनी तथा तृतीय स्थान मनीष ने प्राप्त किया।
इन लोगों ने की भागीदारी
कार्यक्रम में पत्रकार प्रदीप सेमवाल, जिला परियोजना अधिकारी अभिलाषा पंवार, शिक्षक त्रिभुवन मेहरा, प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह, संदीप उनियाल, रविन्द्र सिंह के अलावा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित नेगी, राजेन्द्र कुमार, मंयक सिंह मौजूद थे।