कार्रवाई से टेंट संचालकों में वन विभाग के प्रति रोष
वन विभाग द्वारा चोपता के निकट स्थित दुगलबिट्ठा के गन्या तोक में बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 अवैध टेंटों को ध्वस्त किया गया। वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि यशवंत चौहान,जखोली रेंज अधिकारी गौरव नेगी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गयी जिससे संचालको में रोष बना हुआ है।
सोमवार को वन विभाग द्वारा दुगलबिट्ठा में वन पंचायत की भूमि पर बने लगभग 30 अस्थायी टेंटों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान उन्हें कैम्प संचालकों का विरोध भी झेलना पड़ा। यहां पर वन पंचायत द्वारा रोजगार व पर्यटन के लिए स्थानीय युवाओं को भूमि आवंटित की गयी थी। विभाग का कहना है कि यहां पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था और नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उसके बाद कार्यवाही की गयी। वहीं कई स्थानीय युवाओं का एकमात्र रोजगार का जरिया कैम्पों से ही जुड़ा हुआ। विभाग की कार्यवाही के बाद इनके सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है एवं परिवार का लालन पालन करना मुश्किल हो गया है। कैम्प संचालक भरत सिंह,मनोज भंडारी,रमेश बजवाल,रजनीश बजवाल का कहना है एक ओर स्वरोजगार को बढ़ावा देने कि बात की जाती है दूसरी ओर स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी यशवंत चौहान का कहना है कि अवैध अतिक्रमण के चलते कार्यवाही की गई।