एसपी ने ली अपराध को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक
समय पर लम्बित विवेचनाओं को पूरा करने के निर्देश
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने अपराध को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी समय में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस के स्तर से की जाने वाली तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। ताकि यात्रा के दौरान कोई व्यवधान पैदा न हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन वर्चुअल जुड़कर अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने अवैध शराब एवं चरस की तस्करी को रोके जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, राजस्व क्षेत्र से सम्बन्धित लम्बित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की निरन्तर मॉनीटरिंग करते हुए तत्काल निस्तारण करने करने के निर्देश दिए। बताया कि ग्राम चौकीदारों एवं थानों पर नियुक्त अस्थायी स्वच्छकों के मानदेय भुगतान सम्बन्धी विवरण आज ही आंकिक शाखा को उपलब्ध कराएं। आगामी समय में चारधाम यात्रा प्रारम्भ पुलिस के स्तर से की जाने वाली तैयारियों के दृष्टिगत सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था के लिए जिन भी कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्हें 9 मार्च को अगस्त्यमुनि में इन कार्मिकों को ब्रीफ किया जाएगा। एसपी ने पुलिस कार्मिकों को अपने दायित्वों का स्वयं व अपने अधीनस्थों से पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, गुप्तकाशी विजेन्द्र दत्त डोभाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स, सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, प्रभारी साइबर/सर्विलांस श्री देवेन्द्र सिंह असवाल, प्रभारी डीसीआरबी/चुनाव प्रकोष्ठ श्री सुरेश चन्द्र बलूनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी समेत कई पुलिस कार्मिक मौजूद थे।