एनएसएस शिविर में स्वयं सेवियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

राइंका एवं राबाइंका में एनएसएस शिविर में स्वयं सेवियों ने किया लोगों को जागरूक
अटल उत्कृष्ट राइंका रुद्रप्रयाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान तूना गांव में जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जगारूक किया। जिसमें काफल पाको, मिन नि चाख्यो की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। वहीं राबाइका रुद्रप्रयाग का एनएसएस शिविर का रंगारंग समापन हो गया है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तूना गांव में चल रहे एनएसएस शिविर के छटवें दिन स्वयं सेवियों ने ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए स्वयंसेवियों ने उत्तराखंड में बढ़ते पलायन, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता जनजागरुकता, काफल पाको मैंन नि चाख्यो समेत कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्वयंसेवियों ने उत्तराखण्ड से बढ़ते पलायन पर ग्रामीणों के साथ गहन चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।
एनएसएस शिविर एनएसएस के प्रभारी अधिकारी शिक्षक शशि प्रसाद पुरोहित, शिक्षक बीएस जेठूडी व प्रकाश चन्द्र पांडे, पार्वती देवी, राइका प्रधानाचार्य राजवीर सिंह भदौरिया, प्रवक्ता भूगोल दिनेश प्रसाद कोठारी समेत कई लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर राबाइंका रुद्रप्रयाग के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अनूप सेमवाल ने छात्राओं में सेवाभाव का जागृत होता हैं। स्वयं सेवियो को अनुशासन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी अंजू विष्ट ने नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड जानकारी दी। हीतडांग ने नशामुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेवियो ने लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश सेमवाल, शोभा डोभाल मौजूद थे।