उत्तराखंड

कुरझण-जोंदला गांव में तीन दिवसीय भेलदेव देवता पूजन की तैयारियां शुरू

धार्मिक अनुष्ठान

रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र के कुरझण एवं जोंदला गांव के क्षेत्रपाल भेलदेव देवता मंदिर के नव निर्माण के बाद इसके सकलीकरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 9 से 11 जून तक तीन दिवसीय आयोजन में गांव के लोगों के साथ ही प्रवासी निवासी एवं धियाणियां मौजूद रहेंगी। आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है जबकि जिलाधिकारी एवं विभिन्न विभागीय अफसरों से मुलाकात कर व्यवस्थाएं बेहतर करने की मांग की गई।
कुरझण एवं जोंदला गांव के ग्रामीणों द्वारा अपने संसाधनों से ईष्ट क्षेत्रपाल भेलदेव महाराज के पौराणिक स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर एवं प्रतिमाओं के सकलीकरण अनुष्ठान समारोह को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। आयोजन के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया है जिसमें सर्वसम्मति से कुशलानंद पुरोहित को अध्यक्ष बनाया गया है।

नव निर्मित मंदिर में होगा 9 से 11 तक देव प्रतिमाओं का सकलीकरण अनुष्ठान

समिति के मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पुरोहित एवं माहेश्वर पुरोहित ने बताया कि नए मंदिर में 9, 10 और 11 जून को तीन दिवसीय देव प्रतिमाओं का सकलीकरण अनुष्ठान महोत्सव आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ ही प्रवासी निवासियों में उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन को लेकर गांव में जुटेंगे। विभिन्न समितियां गठित करते हुए उन्हें दायित्व सौंपे गए हैं। बताया कि दोनों गावों की धियाणियों को आमंत्रित किया गया है जिनके सम्मान में रात्रि को धियाणि सम्मान प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा। बताया कि महोत्सव की शुरुआत 9 जून को भव्य जल कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू होगी। महिलाएं निर्धारित परिधान में रहेंगी। वैदिक विधि विधान के साथ प्रतिमाओं का सकलीकरण होगा। गणेश, पंचांग पूजन, रुद्री पाठ, सुंदरकांड, भजन कीर्तन, प्रवचन एवं आरती दर्शन का कार्यक्रम नियमित किया जाएगा। अंतिम दिन 11 जून को भंडारा आयोजित किया जाएगा

धार्मिक अनुष्ठान की तैयारियों को लेकर समिति का गठन, कुशलानंद पुरोहित बनाए गए समिति के अध्यक्ष

प्रसाद वितरण के बाद क्षेत्रपाल देवता के पश्वा द्वारा सभी ग्रामीणों को आशीर्वाद देकर कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने बताया कि गांव में आयोजन के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी के साथ ही लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण विभाग, ऊर्जा निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, परिवहन विभाग से एक शिष्टमंडल द्वारा मुलाकात की गई है जिसमें सहयोग की अपेक्षा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button