पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे के निर्देशों पर चला विशेष अभियान
रुद्रप्रयाग। जनपद पुलिस एसओजी टीम ने 14 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत 1.10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 60 में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
आरोपी दो लोग गिरफ्तार करने के बाद किया आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज
नशामुक्त अभियान को लेकर जनपद को नशे की प्रवृति से रोकने और विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे के चुंगल से बचाने के लिए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशों पर पुलिस सख्त कार्रवाई में जुटी है। एसपी के निर्देशों पर पुलिस टीम ने नशे की तस्करी, विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया था।
जनपद को नशा मुक्त करने के होगें प्रभावी प्रयास
इसी कड़ी में एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह नेगी ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजेन्द्र सिंह निवासी इन्द्रनगर, मयाली एवं खुशाल सिंह निवासी कुरछोला को मयाली क्षेत्र में उनके निजी वाहन से 14 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रप्रयाग में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। 14 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 1,10,000 आंकी जा रही है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी, उपनिरीक्षक राजबर सिंह राणा, आरक्षी रविन्द्र व राहुल सहित कई जवान मौजूद थे।
–