उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग जिला योजना में 42 करोड़ 68 लाख का परिव्यय अनुमोदित

जिला योजना बैठक

जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई डीपीसी की बैठक

रुद्रप्रयाग। जिला योजना की बैठक में जनपद प्रभारी एवं पुशपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं के लिए 42 करोड़ 68 लाख की धनराशि का परिव्यय अनुमोदित किया गया। इस मौके पर मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अफसरों से जिले के विकास के लिए आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए।

विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए अधिक से अधिक जनता को दें लाभ

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में अफसरों को निर्देश देते हुए जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि विकास योजनाओं को त्वरित गति से कार्य करते हुए उन्हें धरातल पर उतारते हुए जनता को लाभान्नवित करना है। जनपद का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित न रहे। उन्होंने सभी अफसरों को निर्देश दिए कि जो भी प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं उनको सभी जन प्रतिनिधियों की सहमति से विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाए। इसमें किसी तरह की संवादहीनता न हो।

जनप्रतिनिधि और अफसर आपसी समन्वय से करें विकास कार्य

उन्होंने पशुपालन, डेयरी, मत्स्य को निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग रोजगार परक योजनाओं के लिए कार्य योजना तैयार करें। अधिक से अधिक युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार से जोड़े। मंत्री ने कहा कि किसी भी योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। जनपद के विकास के लिए सभी मिलजुल कार्य करें। प्रभारी मंत्री ने किसानों की जंगली जानवरों द्वारा फसलों को किए जा रहे नुकसान के लिए उचित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश वन विभाग को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद को स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ ही ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृषि के साथ ही पशुपालन, दुग्ध, मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जंगली जानवरों के नुकसान से बचने के लिए वन विभाग बनाए कार्य योजना

इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद प्रभारी मंत्री/पशुपालन मंत्री का जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जो भी निर्देश जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए हैं उनका सभी अधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने का विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी, विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, सीडीओ नरेश कुमार, डीडीओ मनविंदर कौर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निरंजन प्रसाद, सीएमओ डॉ बीके शुक्ला, सीबीओ डॉ आशीष रावत, सीईओ यशवंत सिंह चौधरी सहित जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

इन विभागों को मिला यह बजट-
कृषि विभाग का 176.00 लाख, उद्यान/भेषज 277.00 लाख, पशुपालन 150.00 लाख, दुग्ध विकास 30 लाख, मत्स्य 12.00 लाख, वन 20.00 लाख, सहकारिता 117.00, सामुदायिक विकास 60.00, पूल्ड आवास 35.00, निजी लघु सिंचाई 95.25, राजकीय सिंचाई 410.55 लाख, उरेडा 53.58, लघु उद्योग 3.75, खादी एवं ग्रामोद्योग 0.50, रेशम 6.45, लोनिवि 800.00, पर्यटन 70.00, संस्कृति विभाग 20.00, अर्थ एवं संख्याधिकारी 20.00, माध्यमिक शिक्षा 160.00, प्राथमिक शिक्षा 160.00, खेलकूद 95.00, युवा कल्याण 550.00, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 125.00, आयुर्वेदिक एवं यूनानी 30.00, पेयजल निगम 345.00, जल संस्थान 410.00, सूचना विभाग 5.00, समाज कल्याण 2.00, सेवायोजन 8.00, महिला एवं बाल विकास 20.92 लाख
———-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button