
केदारनाथ धाम के कपाट इस बार अप्रैल माह में खुलेंगे। हालांकि इसकी तिथि की घोषणा महाशिवरात्रि के पर्व पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय की जाएगी। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बदरी-केदार मंदिर समिति के आचार्य, वेदपाठी और अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में यह पवित्र दिन घोषित होगा। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग इस तिथि की विधिवत घोषणा करेंगे। इस बार बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहे हैं ऐसे में इस तिथि से पहले केदारनाथ धाम के कपाट खुलेगे। वह तिथि क्या होगी इसकी विधिवत घोषणा केदारनाथ रावल ऊखीमठ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर करेंगे।