किसी तरह के जानमाल का नहीं हुआ नुकसान
चमोली। सोमवार को चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के भारत चीन सीमा स्थित मलारी गांव में एवलांच आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि सर्दियों में सीमांत मलारी गांव के लोग निचले इलाकों में कम ठंड वाले स्थानों में लौट आते हैं जिससे किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार मलारी गांव के पास कुंती नाले में सोमवार की सुबह करीब साढे 7 बजे ग्लेशियर टूट कर गिर गया। ग्लेशियर टूटने से बर्फ का तूफान मलारी गांव की ओर बढ़ता दिखाई दिया। चारों तरफ बर्फ के तूफान से कुंती नाले के आसपास के क्षेत्रों में धुंएनुमा लपेटें दिखाई दी। कुंती नाला भारत-चीन सीमा को जोडने वाली बॉर्डर सडक पर है। घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि बर्फबारी के दिनों में मलारी गांव में ग्रामीण निवास नही करते हैं एवलांच से बॉर्डर सडक को नुक्सान नहीं पहुंचा है।