उत्तराखंड

केदारनाथ में बेहतर सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मी: डॉ सरोज

केदारनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण

एनएचएम निदेशक डॉ सरोज नैथानी ने किया कोटेश्वर अस्पताल का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य सुविधा और यात्रियों की सुविधा के लिहाज से संचार सेवा का बेहतर होना जरूरी है। इसके लिए अब डॉक्टरों को पैदल मार्ग और धाम में सैटेलाइट फोन दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि अच्छा कम्युनिकेशन रखते हुए यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाए।

केदारनाथ और पैदल मार्ग पर डॉक्टरों को देंगे वायरलैस फोन
केदारनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर लौटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि केदारनाथ और पैदल मार्ग में संचार सेवा की बड़ी समस्या है। यात्रियों द्वारा अपनी परेशानी को समुचित एमआरपी और प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचाने में काफी मुश्किलें हो रही है। साथ ही डॉक्टरों को भी कम्युनिकेशन की दिक्कत से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के लिए जल्द ही शासन को सैटेलाइट फोन खरीदने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा ताकि केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग में ड्यूटी दे रहे डॉक्टरों के पास सैटेलाइट फोन उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि केदारनाथ पैदल मार्ग और धाम में तैनात डॉक्टर बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। दिन रात यात्रियों की सेवा में जुटे हैं। कहा कि प्रशासन और यूकाडा की तरफ से तीन मरीजों को एयर लिफ्ट किया जा रहा है।

तेजी से बीमार और घायल यात्रियों को सीधे एयर लिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में हृदय गति रुकने के कारण मौत होने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम है। ऊंचाई पर आने से पहले से गंभीर बीमार यात्रियों को परेशानियां हो सकती है। वह डॉक्टरों की सलाह के बाद ही यात्रा करें। अब तक बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। सरकार, प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग बेहतर व्यवस्था दे रहे हैं। इसके बाद स्वास्थ्य निदेशक ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां कई खामियों को ठीक करने के लिए अफसरों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर में रैंप बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है इसकी स्वीकृति मिलते ही कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सीएमओ डॉ बीके शुक्ला, सीएमएस डॉ मनोज बडोनी, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी सहित कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

अस्पताल विस्तारीकरण के प्रस्ताव पर की चर्चा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डॉ सरोज नैथानी ने चिकित्सालय के विस्तारीकरण के प्रस्तावों पर चर्चा की। इस दौरान ईसीआरपी में 23 करोड की लागत में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लाक व 7 करोड़ की लागत से बनने वाले पैलेटिव बार्ड, ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इससे पूर्व माधवाश्रम चिकित्सालय के विस्तारीकरण की संभावनाओं को देखते हुए भूमि उलब्धता के मामले में मंदिर के महंत श्री शिवानंद महाराज से भी मुलाकात की। मुलाकात के दौरान महंत श्री शिवानंद जी महाराज ने कहा कि माधवाश्रम चिकित्सालय का नाम एमओयू के अनुरूप चिकित्सालय की पर्ची में अस्पताल का नाम श्री ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट चिकित्सालय लिखने, चिकित्सालय का भव्य गेट बनाने, माधवाश्रम चिकित्सालय परिसर में स्थिति 1400 वर्ष प्राचीन मंदिर में दैनिक पूजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिस पर डॉ सरोज नैथानी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
——-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button