ऋषिकेश। टीएचडीसी आईएल द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत अनेक स्कूलों में छात्राओं को स्वच्छता के प्रति सजग किया जा रहा है। साथ ही उन्हें मासिक धर्म चक्र को लेकर व्यापक जानकारियां दी जा रही है ताकि वह अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रख सके।
16 मई से शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा 31 मई तक मनाया जाएगा। गुरुवार को स्थानीय स्कूल हरिश्चन्द्र गुप्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के लिए मासिक धर्म चक्र विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर टीएचडीसीआईएल औषधालय की डॉक्टर अंकिता कौशिक द्वारा उक्त विषय पर व्याख्यान दिया गया।
उन्होंने छात्राओं को विस्तार से मासिक धर्म चक्र के बारे में बताया और स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया। इस अवसर पर छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन्स भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 9 के करीब 250 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में टीएचडीसीआईएल की ओर से अनामिका बुडाकोटी प्रबंधक, सीपी भद्री वरिष्ठ अधिकारी व स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा मौजूद थी।