पुलिस अधीक्षक ने दिए हेली टिकटिंग को लेकर लगातार निगरानी के निर्देश
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर के लिए ब्लैक टिकटिंग पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जबकि इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस के साथ ही उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा भी इस मामले में सख्त निगरानी रखी जा रही है।
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट ब्लैक करने को लेकर बीते सालों में भी कई शिकायतें मिलती रही है। जबकि इस बार भी कई यात्री इस तरह की शिकायतें कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि हेली की ब्लैक टिकटिंग पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। गुप्तकाशी पुलिस के साथ ही एक स्पेशल टीम निरंतर कालाबजारी करने वालों पर नजर रख रही है।
एसपी ने बताया कि ब्लैक टिकटिंग करने वाले तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है जबकि मामले की जांच की जा रही है। यदि इसमें दोषी पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, एसपी ने देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को सर्तक करते हुए कहा कि हेली कंपनियों की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर कई वेबससाइटें खुल रही है। इसमें कई फर्जी भी हो सकती है। इसलिए जीएमवीएन द्वारा बुकिंग कराकर ही हेली का टिकट लें ताकि किसी फर्जीवाड़ा का शिकार न हो सके। उन्होंने कहा कि पूरी हेली टिकट लेने में पूरी सावधानी बरतें। ब्लैक टिकट करने वाले लोगों से सर्तक रहें।