विधायक भरत चौधरी और डीएम मयूर दीक्षित ने किया शुभारंभ
रुद्रप्रयाग। जनपद के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट का शुभारंभ कर दिया गया है। पांच बेड की इस यूनिट में हृदय रोग से पीड़ित रोगियों को प्रारंभिक उपचार दिया जाएगा ताकि कठिन परिस्थिति से जूझ रहे मरीज का जीवन बचाया जा सके।
पांच बेड की यूनिट में हृदय रोगियों को मिलेगी प्रारंभिक सुविधा
जिला चिकित्सालय में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्डियक केयर यूनिट का रिबन कॉटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि काफी लम्बे समय से जिला चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट के प्रयास किए जा रहे थे। आज यह सुविधा शुरू हो गई है। इससे जिले की जनता को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। कहा कि पांच बेड की यूनिट में सभी जरूरी उपकरण और दवा उपलब्ध है ताकि हृदय रोगियों को यहां बेहतर प्रारंभिक उपचार मिल से। मरीजों को देहरादून एवं अन्य स्थानों को नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट में दो डायलसिस की मशीनें मौजूद होंगी। जिससे डायलसिस के मरीजों को इसका लाभ मिल सकेगा। जल्द ही जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन भी उपलब्ध होगी।
हार्ट के मरीजों को मिलेगा उपचार
उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार आम जनता को सभी चिकित्सीय सुविधा दे रही है। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिला चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट का शुभारंभ कर दिया गया है। जनपद वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बार-बार निरीक्षण किए जा रहे है ताकि लोगों को सरकारी अस्पाल का लाभ मिल सके।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एचसीएस मार्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव सिंह पाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रवीन बडोनी, डॉ संजय तिवारी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ राजीव गैरोला, सांसद प्रतिनिधि अजय सेमवाल, प्रबंधक ट्रस्टी शंकराचार्य राजकीय माधवाश्रम चिकित्सालय कोटेश्वर महंत शिवानंद महाराज, सभासद संतोष रावत आदि मौजूद थे।