7 लाख 75 हजार रुपये की 96 पेटी अंग्रेजी शराब दबोची
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 96 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। शराब मयाली से श्रीनगर की ओर ले जायी जा रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जबकि वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ढ़ाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
कोतवाली रुद्रप्रयाग में आबकारी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस विभाग द्वारा नशे के प्रति लोगों को सजग करने के साथ ही अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीती रात कोतवाली पुलिस ने एक वाहन में 96 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी। साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। कोतवाली रुद्रप्रयाग में पुलिस की इस बड़ी कामयाबी को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि पुलिस देवभूमि उत्तराखंड में नशे के प्रति लोगों को सजग किया जा रहा है। अवैध शराब और नशे के खिलाफ पुलिस निरंरत कार्रवाई कर रही है। बीती रात कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान जवाड़ी बाईपास चौकी पर एक छोटा हाथी वाहन में 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। यह शराब मयाली से श्रीनगर की ओर ले जाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब की कीमत 7 लाख 75 हजार रुपये है। आरोपी वाहन चालक मस्तान सिंह निवासी ग्राम जाखणी, पोस्ट मयाली, जनपद रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
आगे भी जारी रहेगी पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम
जबकि कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया इस मामले की जांच भी जाएगी। एसपी ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार के प्रति पुलिस सख्त एक्शन ले रही है, किसी भी दशा में अवैध नशे के कारोबारियों को बख्सा नहीं जाएगा। जिले की सभी पुलिस चौकी और थाने को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी मौजूद थे।
शराब का जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीम-
रुद्रप्रयाग कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी, उप निरीक्षक दिनेश सती, चौकी प्रभारी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, आरक्षी कुलदीप सिंह, चौकी जवाड़ी, कोतवाली रुद्रप्रयाग, आरक्षी महेन्द्र सिंह राणा, कोतवाली रुद्रप्रयाग शामिल है।