उत्तराखंड

नकली फौजी बनकर लोगों को ठग रहा युवक गिरफ्तार

ठगी

सेना की कैंटीन से सस्ता सामान दिलाने का झांसा देकर करता था ठगी

रुद्रप्रयाग। फौजी वर्दी पहनकर अपने को सेना का जवान बताकर लोगों से ठगी करने वाला नकली फौजी युवक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

रुद्रप्रयाग में एक होटल में खाना खाया और उसी की बाइक लेकर हुआ फरार

जानकारी के अनुसार 11 दिसम्बर को सुरेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ग्राम छानी तहसील पैठाणी, जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी जवाड़ी बाईपास रुद्रप्रयाग ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में आकर शिकायत की कि, भारतीय सेना की वर्दी पहनकर अपने को भारतीय सेना में कार्यरत होना बताते हुए एक अज्ञात युवक ने उनके होटल में खाना खाया। इसी दौरान उसने भरोसे में लेकर आर्मी कैन्टीन से सस्ता सामान दिलाने का झांसा दिया और उनकी मोटर साइकिल यूके 12सी 1250 एफजेड व 3000 रुपये लेकर फरार हो गया। काफी समय गुजर जाने के बाद जब वह वापस नहीं आया तो वह घबरा गए और सीधे कोतवाली रुद्रप्रयाग में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कोतवाली रुद्रप्रयागमें आईपीसी की धारा 419, 420, 406, 171 में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अफसरों एवं जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल को आर्मी वर्दी पहने उक्त व्यक्ति की धरपकड़ के लिए उनके ही नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन करने के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों का गठन करते हुए उक्त फर्जी फौजी की धरपकड़ शुरू की। पुलिस को अभियुक्त 22 वर्षीय हिमांशु नेगी पुत्र संजय सिंह नेगी, निवासी बैंरागना मण्डल थाना गोपेश्वर जिला चमोली जो कि आर्मी की वर्दी पहने था को उसके द्वारा ले गई मोटर साइकिल सहित स्थान लंगासू, थाना कर्णप्रयाग, जिला चमोली से गिरफ्तार किया गया।

पौड़ी और चमोली जिले में भी रहा है युवक का अपराधिक कृत्य

अभियुक्त द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बताया गया कि वह फौजी की वर्दी पहनकर नकली फौजी बनकर लोगों को सेना में होने का झांसा देता था और उनका विश्वास हासिल कर लोगों से ठगी कर लेता है। इसी तरह से उसने रुद्रप्रयाग में उक्त घटना को भी अंजाम दिया। पूछताछ में पता चला कि वह पूर्व में जनपद टिहरी व जनपद चमोली में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उक्त अभियुक्त जनपद टिहरी से चोरी के मामले में व जनपद चमोली से छेड़खानी एवं पोक्सो के मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
———–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button