
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग नगर पालिका वार्ड 2 अपर बाजार से सभासद के प्रत्याशी सुधीर चौधरी ने कहा कि जनता का अपार स्नेह उन्हें मिल रहा है। कहा कि यदि जीत हुई तो वार्ड को आर्दश वार्ड बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में सम्पूर्ण वार्ड 2 में डोर टू डोर कूडा कलैक्शन 100 फीसदी करवाया जाएगा। आम जनता एवं यात्रियों की सुविधा के लिए उचित स्थानों पर हाइटैक शौचालयों एवं मूत्रालयों का निर्माण करवाया जाएगा। वार्ड में उचित स्थानों पर ओपन जिमों को स्थापित किया जाएगा। नए परिसीमन के तहत जुड़े क्षेत्र काला पहाड़ एवं डांगसेरा में पुस्तकालय/ ई-पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाएगा। इसी क्षेत्र में जवाडी बाईपास पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित पार्क की तर्ज पर उचित स्थान पर पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। वार्ड के सार्वजनिक स्थलों पर हाईमास्ट पोलों को स्थापित कर अच्छी पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड के समस्त आन्तिरक सड़कों का निर्माण इण्टरलॉक टाईल्स द्वारा करवाया जाएगा। वार्ड में कचरा मुक्त करने के लिए एमआरएफ सेंटरों का निर्माण करवाया जाएगा। वार्ड में डांगसेरा एवं पैट्रोल पम्प के निकट छाटे वाहनों/दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड में जनसंख्या को देखते हुए पर्यावरण मित्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा।