
रुद्रप्रयाग। जनपद मुख्यालय के प्रसिद्ध पुंडेश्वर महादेव मंदिर में 4 फरवरी से श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए रविवार को पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ की बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही इस धार्मिक अनुष्ठान में पूर्ण सहयोग देने का आह्वान भी किया।
पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ की सार्वजिक बैठक में लिया गया निर्णय
रविवार को पुंडेश्वर मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि 4 फरवरी से श्रीमद देवी भागवत कथा शुरू होगी जिसका समापन 12 फरवरी को किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि कथा के शुभारंभ पर 4 फरवरी को अलकनंदा एवं मंदाकिनी संगम से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो संगम से कथा स्थल तक पहुंचेगी। यह भी फैसला लिया गया कि समिति में जितने भी गांव शामिल हैं प्रति परिवार 600 रुपये कथा के लिए सहयोग देगा। कथा व्यास की व्यवस्था के लिए दिनेश चन्द्र सेमवाल, महेश चन्द्र डियून्डी, विजय कप्रवान, रामचन्द्र नौटियाल और शैलेंद्र भारती को जिम्मेदारी दी गई। साउंड व्यवस्था के लिए शुभम डियून्डी और लकड़ी की व्यवस्था के लिए प्रकाश गोस्वामी को जिम्मा सौंपा गया। रघुवीर बिष्ट, कालिका गोस्वामी, हरीश कप्रवान एवं भारत बिष्ट भोजन की व्यवस्था देखेंगे। मंदिर की साज सज्जा मनोज गिरी एवं उनकी टीम द्वारा की जाएगी।
बैठक में समिति के पदाधिकारियों को सौंपी गई कई जिम्मेदारियां
बैठक में अध्यक्ष प्रकाश गोस्वामी, सचिव सुनील नौटियाल, शैलेंद्र भारती, विक्रम कप्रवान, रामचन्द्र नौटियाल, कमलेश्वर प्रसाद सेमवाल, अनिल सेमवाल, चन्द्रप्रकाश सेमवाल, चंडी प्रसाद, बृजमोहन नौटियाल, संजय देवली, चक्रधर सेमवाल, हरीश गिरी, महेश डियून्डी, गोविंद गिरी, प्रकाश सिंह, कुंवर सिंह कप्रवाण, भारत सिंह, राजेंद्र गिरी, यमुना सेमवाल, हरि सिंह कप्रवान, गणेश नौटियाल, आशीष नौटियाल, कालिका प्रसाद सेमवाल, सुमन डियून्डी, राजेश नौटियाल, पंकज सेमवाल, सीताराम नौटियाल, तोताराम, दिनेश नौटियाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे।