उत्तराखंड

पूर्व सीएम तीरथ रावत ने जन संवाद में बाल्मिकी बस्ती में मांगा समर्थन

निकाय चुनाव

रुद्रप्रयाग। पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने नगर पालिका क्षेत्र के सुविधानगर स्थित बाल्मिकी बस्ती में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी चन्द्रमोहन सेमवाल के लिए समर्थन मांगा। साथ ही जन संवाद किया।

बोले, राम मंदिर के लिए भाजपा ने लम्बे समय तक किया बड़ा संघर्ष

जन संवाद के दौरान पूर्व सीएम तीरथ रावत ने कहा कि रामायण के रचियता श्री महर्षि बाल्मीकि ने रामायण लिखी। भाजपा ने राम मंदिर के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया। जिसका ही प्रतिफल रहा कि आखिरकार न्यायपालिका के फैसले के बाद भाजपा ने ही राम मंदिर निर्माण का कार्य किया और जनता की जीत हुई। उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज ने हमेशा हिंदू समाज को बचाने के लिए के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बाल्मीकि समाज के कल्याण के लिए कार्य किया है। बाकी दलों ने महज शोषण किया है। कहा कि सरकार ने बाल्मिकी समाज के आर्थिक कमजोर परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास एवं शौचालय उपलब्ध कराए हैं। जबकि लघु उद्योग से जोड़कर परिवार की आय बढ़ाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता बैंकों के माध्यम से मुहैया कराती आ रही है। कर्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य में वर्तमान भाजपा की सरकार है, ऐसे में जनता निकाय चुनाव में भाजपा की सरकार चाहती है, जिससे ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और नगर का विकास तेजी से बढ़ेगा।

ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही बाल्मिकी बस्ती में होंगे अनेक कार्य: चन्द्रमोहन

नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रमोहन सेमवाल ने कहा कि बाल्मीकि समाज की बस्तियों में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे। उन्होने बाल्मीकि समाज को भरोसा दिलाया कि वे ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही बाल्मीकि बस्ती में पेयजल आपूर्ति, बाल्मीकि मंदिर, धर्मशाला एवं पार्क का भव्य सौंदर्यीकरण करेंगे। कहा कि भगवान बाल्मीकि की जयंती के लिए नगर पालिका से अतिरिक्त बजट की व्यवस्था की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सभासद प्रत्याशी लक्ष्मण बिष्ट ने भाजपा को वोट देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन चुनाव संयोजक अजय सेमवाल ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका राकेश नौटियाल, भाजपा नेत्री कंचन, अमरदीप, शीला रावत, प्रेम सिंह पंवार, संदीप बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, हरि सिंह बिष्ट, शालिनी गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल सहित बाल्मीकि समाज के कई लोग मौजूद थे।
————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button