उत्तराखंड में नई सरकार के शपथ ग्रहण पर हुई बीकेटीसी के अधीन मंदिरों में पूजा अर्चना
मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देशों पर किया मंदिर समिति ने पूजा अर्चना का कार्यक्रम
विश्व कल्याण, सुख समृद्धि और आरोग्यता के लिए पीएम और सीएम की तरफ से हुई पूजा
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा अपने अधीनस्थ मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। विश्व कल्याण, सुख समृद्धि, आरोग्यता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से पूजा अर्चना और हवन किया गया।
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। जबकि तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन स्थल मार्कण्डेय मंदिर, सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, त्रियुगीनारायण मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। ओंकारेश्वर मंदिर में प्रातः साढ़े पांच बजे से भगवान के विधिवत महाभिषेक पूजन के बाद श्रृंगार के बाद विशेष पूजा अर्चना शुरू हुई। मंदिर समिति के अधिकारियों, पुजारीगणों, वेदपाठियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में प्रातः आठ बजे से दस बजे तक पूजा अर्चना सम्पन्न की गई। जिसके बाद विश्व कल्याण के लिए आयोजित हवन यज्ञ में उपस्थित होकर सभी लोगों द्वारा आहुति दी गई। वहीं भगवान बदरीविशाल के शीतकालीन पड़ाव में भी पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भाजपा के ऊखीमठ मंडल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस मौके पर रमेश चन्द्र तिवारी, वाईएस पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, वागेश लिंग, शिवलिंग, मुकुंद सिंह पंवार, आचार्य यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी, नवीन मैठाणी, रेखा रावत, बिरेश्वर भट्ट आदि थे।
—