कैबिनेट में शामिल होने से छूटे कई पुराने मंत्री, नहीं मिली जगह
शपथ के लिए सजे मंच पर कई राज्यों के सीएम, केंद्रीय मंत्री व साधु संतों रहे मौजूद
योगी आदित्यनाथ के पहुंचते ही हुई जोरदार नारेबाजी
देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बड़ी संख्या में साधु संतों की उपस्थिति में देहरादून में सीएम एवं मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भब्य तरीके से आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा 8 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री व मंत्रियों को शपथ दिलाई।
देहरादून के परेड ग्राउंड में निर्धारित समय 2 बजकर 40 मिनट पर शपथ समारोह शुरू किया गया। विधिवत तरीके से संचालन करते हुए मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने कार्यक्रम शुरू किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, चंदन रामदास, धन सिंह रावत, रेखा आर्य, प्रेमचंद अग्रवाल व सौरभ बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। आठ मंत्रियों में पूर्व विधानसभाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, चंदन रामदास व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के पुत्र सौरभ बहुगुणा नये चेहरे के तौर पर शामिल किए गए हैं। जबकि बाकी पांच नाम पुराने रिपीट किये गए हैं। इससे पहले शपथ ग्रहण से पूर्व सीएम धामी ने तपकेश्वर मन्दिर में पूजा व गुरुद्वारे में अरदास की। कार्यक्रम के दौरान कई मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता पारम्परिक पोशाक में दिखे। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की काली टोपी पहनी थी।
इन मंत्रियों को नही मिली कैबिनेट में जगह-
पूर्व मंत्री अरविंद पांडे, बंशीधर भगत, बिशन सिंह चुफाल
यह बडे नेता रहे मौजूद-
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम हेमंत, गोवा के प्रमोद सावंत, गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान के पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, दुष्यंत गौतम समेत पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, निशंक, त्रिवेंद्र रावत व तीरथ रावत मौजूद रहे।