छह माह के अल्प कार्यकाल में धामी ने किया उत्कृष्ट कार्य- स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
सीएम को दी शुभकामनाएं
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती और प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दी सीएम को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग। ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती एवं उनके प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किया है।
स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री ने अपने छः माह के अल्प कार्यकाल में राज्य के विकास में महत्वपूर्ण कार्य किया। एक बयान में स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने 6 माह के कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्य किए गए। उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली का प्राचीन नाम ज्योतिर्मठ को उसकी पहचान दिलाने का सराहनीय निर्णय लिया। कहा कि मुख्यमंत्री की धर्म और अध्यात्म के प्रति युवा आस्था है। इसलिए संत समाज भी उनकी कार्यशैली से प्रभावित है। स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ किया जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ज्योतिर्मठ परिसर में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।