उत्तराखंड

नरकोटा-पपड़ासू में बन रहे पुलों के कार्य में लाई जाए तेजी: तीरथ

बैठक

रुद्रप्रयाग। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागवार प्रगति समीक्षा लेते हुए अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया और उज्वला योजना के करीब 21 लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित किए। जबकि बेहतर कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह को सम्मानित किया।

विभिन्न योजनाओ को लेकर भी ली अफसरों से जानकारी

मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सांसद तीरथ सिंह रावत ने सड़क निर्माणदायी संस्था पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि, एनआरएलएम आदि विभागों की समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलों के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए हैं कि नरकोटा व पपड़ासू के समीप बन रहे पुलों का कार्य धीमी गति से चल रहा है इसमें तेजी लाई जाए। यदि संबंधित एजेंसी एवं ठेकेदार द्वारा तत्परता से कार्य नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

गढ़वाल सांसद ने रुद्रप्रयाग में ली अफसरों की बैठक

इस दौरान पेयजल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के द्वितीय फेज के कार्यों की जानकारी ली। इसके अलावा रेल परियोजना, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि एवं उद्यानीकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सांसद ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके माध्यम से जो भी जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है उन योजनाओं का कार्य माह फरवरी तक गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने रुद्रप्रयाग जनपद में हो हुए कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। जनपद आगमन पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने गढ़वाल सांसद का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवान, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद थे। स्वयं
——-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button