राबाइंका और राइंका रुद्रप्रयाग का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू
राबाइंका रुद्रप्रयाग और अटल आदर्श राइंका रुद्रप्रयाग का सात दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हो गया। राबाइंका रुद्रप्रयाग का शिविर प्राथमिक विद्यालय पुनाड़ और अटल आर्दश राइंका रुद्रप्रयाग का शिविर तूना में शुरू हुआ। इस मौके पर स्वयं सेवी समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
राबाइंका रुद्रप्रयाग में आयोजित शिविर में व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल ने कहा कि शिविर में स्वयं सेवी कुछ नया सीखें ताकि समाज को जागरूक करने का काम किया जा सके। दोनों स्थानों पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राप्रावि रुद्रप्रयाग की प्रधानाचार्य गोदाम्बरी बिन्दोला ने एनएसएस स्वयंसेवियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही शिविर के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया। योग प्रशिक्षक संतोष बर्त्वाल ने छात्राओं को योग के गुर सिखाए। कार्यक्रम अधिकारी अंजू बिष्ट ने शिविर के दौरान होने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करने के साथ ही सेवा योजना के इतिहास की जानकारी दी। कहा कि शिविर में 30 स्वयंसेवी प्रतिभाग कर रहे हैं। वहीं अटल आदर्श इंटर कालेज रुद्रप्रयाग के तूना में आयोजित शिविर में कार्यक्रम प्रभारी एसपी पुरोहित ने छात्रों को समाज के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी दी। इस मौके पर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर राबाइंका की प्रधानाचार्या डॉ ममता नौटियाल, मीनाक्षी नेगी, शोभा डोभाल, रेशमा खान सहित स्वयंसेवी मौजूद थे।