एमबीवीएस चतुर्थ वर्ष की कर रहा था पढ़ाई
यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे नागजगई ऊखीमठ निवासी छात्र उत्कर्ष शुक्ला के सकुशल स्वदेश लौटने पर उनके घर में खुशी का माहौल है। उत्कर्ष शुक्ला यूक्रेन जपोरिजिया शहर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। बीते 27 फरवरी को उत्कर्ष यूक्रेन से हंगरी के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे और 2 मार्च को बुडापेस्ट (हंगरी) पहुंचे। जिसके बाद बुधवार देर रात को बुडापेस्ट से दिल्ली पहुँचे थे। गुरुवार को दोपहर ढाई बजे देहरादून पहुँचने की सूचना पर उनके मामा राजकुमार तिवारी एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उत्कर्ष से मिलकर वह भावुक हो गए। जिसके बाद वह ऊखीमठ के लिए रवाना हुए। ऊखीमठ में मौजूद उत्कर्ष के पिता डॉ प्रमोद शुक्ला व माता आशा शुक्ला ने बताया कि वह बेटे से मिलने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यूक्रेन में युद्ध के हालात के बाद वह बेटे की वापसी के लिए बेहद चिंतित थे। बेटे की सकुशल वापसी पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार का विशेष धन्यवाद किया। भगवान का शुक्रिया जताया तथा सरकार से यूक्रेन में फंसे छात्रों व अन्य नागरिकों को तत्काल वापस लाने की अपील की। वहीं उत्कर्ष ने सरकार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपने पारिवरिकजनों व मित्रों का हौसला देने के लिए आभार व्यक्त किया।