उत्तराखंड

ई-कचरा प्रबंधन पर रुद्रप्रयाग में प्रशिक्षण और मंथन शुरू

प्रशिक्षण

स्पेक्स देहरादून और राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से हो रहा कार्यक्रम
स्पेक्स देहरादून एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से जनपपद में ई-कचरा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। जिसमें घरों से निकलने वाले ई-कचरे में कमी लाकर रिपेयर एवं पुनः प्रयोग की क्षमताओं को खोजने पर जोर दिया गया। पायलेट प्राजेक्ट के रूप में यह कार्यक्रम फिलहाल देहरादून व रुद्रप्रयाग जनपद में चलाया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता झींकवाण एवं स्पेक्स के कार्यक्रम समन्वयक नीरज उनियाल ने संयुक्त रूप से किया। नगर पालिका अध्यक्ष गीता झिंक्वाण ने कहा कि उक्त कार्यक्रम से जहां एक और बढ़ते कूड़े के ढेर को कम करने में सहायक होगा, वहीं इससे रोजगार का एक नया विकल्प भी शुरू होगा। स्पेक्स के समन्वयक उनियाल ने बताया कि अभी उत्तराखंड के देहरादून के 4 ब्लाक डोईवाला, सहसपुर, विकास नगर, रायपुर एवं रुद्रप्रयाग जिले के ब्लाक ऊखीमठ, जखोली व अगस्त्यमुनि में पायलेट प्राजेक्ट के रूप में चलाया जा रहा है। अगर यह कार्यक्रम दोनों जनपदों में सफल रहा तो इसे सम्पूर्ण उत्तराखंड में अपनाया जाएगा। प्रशिक्षण की शुरूआत ई-कचरा प्रबन्धन के लिए जागरूकता अभियान में बनाए गए विडियो नाटक दिखाकर की गई। यह नाटक ई-कचरे के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण पर आधारित है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य घरों में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के रिपेयर पर बढावा देना है। जिससे घरों से निकलने वाले ई-कचरे में कमी आए और लोग रिपेयर एवं पुनः प्रयोग की क्षमताओं को खोजा जा सके। साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य रोजगार के नए साधनों के प्रति अवगत कराना भी है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकास खंड क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की चयनित महिलाओं एवं पुरूषों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक राम तीरथ ने सभी को प्रशिक्षण से सम्बंधित किट और उपकरणों की जानकारी देते हुए उनके कार्यों के विषय में जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों ने 2 से 5 वॉल्ट के सर्किट को बनाने की कला को सीखा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र झिंक्वाण, मधुर दरमोडा सहित गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button