उत्तराखंड

नम आंखों के साथ हजारों लोगों ने दी शहीद आनंद को अंतिम विदाई

अंतिम विदाई

रुद्रप्रयाग। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जनपद के कांडा भरदार निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत का बुधवार को पैतृक घाट सूर्यप्रयाग में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधि ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद आनंद को उनके बड़े बेटे मनीष और भाई कुंदन सिंह ने मुखाग्नि दी।

मंदाकिनी और लस्तर के संगम सूर्यप्रयाग में हुआ सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

बुधवार को शहीद का पार्थिक शरीर रायवाला ऋषिकेश से बाइ रोड रुद्रप्रयाग दोपहर डेढ़ बजे उनके गांव कांडा भरदार लाया गया। 6 ग्रेनेडियर के सीओ हितेष वशिष्ट एवं मेजर निखिल की मौजूदगी में 30 सदस्यीय दल द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर को गांव में लाते ही माहौल गमगीन हो गया। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जैसे ही सेना के जवानों द्वारा तिरंगे में लिपटा शहीद के पार्थिव शरीर का ताबूत गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। शहीद की पत्नी, मां और बच्चों ने रो-रोकर बुरा हाल कर दिया। शहीद की मां, पत्नी और बच्चों ने रोते बिलखते शहीद के पार्थिक शरीर के दर्शन किए। साथ ही पार्थिव शरीर पर लिपट गए। रोते बिलखते परिवार को अंतिम दर्शन के साथ ही गांव के लोगों ने दर्शन किए और इसके बाद सेना के जवानों के साथ ही बड़ी संख्या में जन सैलाब के साथ भारत माता की जय, शहीद आनंद सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा आनंद तेरा नाम रहेगा, आनंद तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान के नारों के बीच पार्थिक शरीर को पैतृक घाट सूर्यप्रयाग लाया गया।

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद हुए शहीद

यहां पर 6 ग्रेनेडियर के अफसरों एवं प्रशासनिक अफसरों द्वारा पुष्प चक्र के साथ श्रद्धांजलि दी गई। पार्थिक शरीर को चिता में रखा गया जिसके बाद बड़े बेटे मनीष और भाई कुंदन सिंह रावत ने मुखाग्नि दी। इस दौरान पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि नायब सूबेदार 41 वर्षीय शहीद आनंद सिंह रावत 22 गढ़वाल राइफल में तैनात थे, और 2001 में सेना में भर्ती हुए। बीते दिनों जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में वे शहीद हो गए।

सेना द्वारा पार्थिव शरीर पहले गांव लाया गया जहां से जन सैलाब के साथ पहुंचा पैतृक घाट

इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, उप जिलाधिकारी जखोली भगत सिंह फोनिया, कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल, ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, यूकेडी नेता मोहित डिमरी, जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, लक्ष्मण रावत, पूर्व प्रधान कांडा अमित रावत, धर्मेद्र कंडवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button