उत्तराखंड

केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का निधन

देहरादून। केदारनाथ क्षेत्र की विधायक शैलारानी रावत का मंगलवार रात निधन हो गया है। कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब था। वह 68 साल की थीं।

शैलारानी बीते तीन दिनों से देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही थीं। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार 11 बजे त्रिवेणी घाट विद्यापीठ गुप्तकाशी कालीमठ रोड में होगा। शैलारानी के भाई अजय राणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान शैलारानी ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिर गईं थीं। इस कारण उनकी रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी। मेदांता अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई थी, जहां से ठीक होकर वह उत्तराखंड लौट आई थीं। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब दून के एक निजी अस्पताल में तीन दिन से वेंटिलेटर पर थीं, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन तीन दिन बाद उनकी मौत हो गई। शैलारानी ने अपना राजनैतिक सफर कांग्रेस से शुरू किया था और 2012 में वह विधानसभा पहुंची थीं। हरीश रावत की सरकार के दौरान कांग्रेस में हुई बगावत के समय शैलारानी भी पार्टी के नौ वरिष्ठ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गईं थीं। भाजपा ने 2017 विधानसभा चुनाव में उन्हें केदारनाथ सीट से टिकट दिया था, लेकिन वह हार गई थीं। 2022 में पार्टी ने उन्हें फिर प्रत्याशी बनाया। इस बार शैलारानी ने जीत दर्ज की। अब, उनके निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई है।

वर्ष 2017 में विस चुनाव प्रचार के दौरान शैलारानी रावत गिर गईं थीं। उन्हें उन्हें आंतरिक चोट आई थीं। मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर भी हो गया था। करीब तीन वर्ष तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर अपने घर लौटीं और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गईं।

 

उन्होंने लोकसभा चुनाव में अनिल बलूनी के लिए प्रचार भी किया, इस दौरान वह चोटिल हो गईं। शैलारानी की चार बहनें और तीन भाई हैं। दो भाइयों का निधन हो चुका है।


स्व० श्रीमती शैलारानी रावत की अंतिम शव यात्रा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम:-

10 जुलाई 2024

9:00 पिनाकल रेजीडेंसी राजपुर रोड देहरादून आवास पर श्रद्धांजलि।
10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय बलवीर रोड देहरादून में श्रद्धांजलि।
4:00 बजे शांय : भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
6:00 बजे: अगस्त्यमुनि आवास पर श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।

11 जुलाई 2024

सुबह 7 बजे से 8 बजे तक: स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा।
11:00 बजे: मा0 स्व० विधायक जी की अंतिम इच्छानुसार त्रिवेणी घाट विद्यापीठ गुप्तकाशी कालीमठ रोड में पार्थिव शरीर का विधिवत अंतिम संस्कार एवं पंच तत्व में विलीन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button