हाईस्कूल-इंटर के परीक्षा परिणाम में पाए बेहतर अंक
रुद्रप्रयाग। सोमवार को जारी सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय रुद्रप्रयाग का हाईस्कूल और इंटरमीडियट का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय प्रशासन के साथ ही अभिभावकों ने खुशी जताई।
अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में कुल 35 छात्र-छात्राएं थी। अंशुमन पंवार ने 95.8, फाल्गुनी सती ने 94, बिपुल भट्ट ने 91.8, प्रतिभा भट्ट 88.8 फीसदी अंक पाए। दो छात्रों की कम्पाटमेंट आई। वहीं हाईस्कूल में कुल 49 छात्र-छात्राएं थे। जिनमें दिया नेगी 95.4, प्रिया नौटियाल 94.4, अवनी जगवाण 93.6, निवेदिता नेगी 93.6, शिक्षा नौटियाल 93, सिमरन पंवार 92, अदिति 91.6 एवं कर्निका नेगी ने 91.6 फीसदी अंक प्राप्त किए। छात्रों की कामयाबी पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस रावत, प्रबंधक सच्चिदानंद देवली सहित समस्त शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की। साथ ही आने वाले समय में छात्रों को और बेहतर परिणाम आने का आह्वान किया।
एसजीआरआर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल तिलणी रुद्रप्रयाग का हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रशासन ने सभी अभिभावक और शिक्षकों का आभार जताया। विद्यालय में सभी छात्र-छात्राएं उर्त्तीण हुए हैं। कक्षा 12वीं में सोमी भट्ट ने 95.2 फीसदी अंक हासिल किए जबकि ओम वर्मा 85.91, प्रियांशु सजवाण एवं प्रिया बुटोला ने 93.2, मानसी नौटियाल एवं प्रांजल नेगी, वैभव सती ने 83 फीसदी अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में शिवांस गुप्ता ने 95.21 फीसदी अंक प्राप्त किए। जबकि स्नेहा नेगी ने 94, आयुष पंवार ने 88.6, कशिश रावत ने 85 फीसदी अंक प्राप्त किए। छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश नेगी ने शिक्षक एवं अभिभावकों को आभार जताया। साथ ही आने वाले समय में और भी बेहतर रिजल्ट देने का आह्वान किया।
अगस्त्यमुनि केंद्रीय विद्यालय की प्रकृति ने पाए सर्वश्रेष्ठ 97 फीसदी अंक
सीबीएससी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक अनीश जोशी ने बताया कि विद्यालय में इण्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कुल 37 में से 37 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ कोहली ने 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रजनीश सिंह एवं निमिशा पंवार ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान एवं अनुष्का झिंक्वाण ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हाई स्कूल में भी विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। तथा कुल 37 में से 37 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्रकृति ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि भारगवी ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा प्रेरणा ने 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं अटल उत्कृष्ट इंटरमीडियट कॉलेज का परीक्षा परिणाम 84.4 तथा हाईस्कूल का 92.8 प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय में इण्टर में 32 में से 27 उत्तीर्ण हुए हैं तथा हाई स्कूल में 14 में से 13 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
इधर, ऊखीमठ के स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर भारत सेवाश्रम के कक्षा 12वीं के प्रखर पंवार ने 96 फीसदी और 10वीं के आयुष राणा ने 84 फीसदी अंक पाकर जनपद का नाम रौशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इधर, ऊखीमठ के स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर भारत सेवाश्रम के कक्षा 12वीं के प्रखर पंवार ने 96 फीसदी और 10वीं के आयुष राणा ने 84 फीसदी अंक पाकर जनपद का नाम रौशन किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। गुप्तकाशी स्थित डॉ जैक्सवीन पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडियट में प्रणय राणा ने अधिकतम 92.4 फीसदी अंक पाए जबकि अंश चौहान ने 86, रोहित राणा ने 82.2, दिव्या ने 81.2 फीसदी अंक प्राप्त किए। जबकि हाईस्कूल में प्ररेणा राणा ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किए। कृतिका राणा ने 92, अंशुल शुक्ला ने 91 फीसदी अंक हासिल किए।