उत्तराखंड

भक्तों के जयकारों और वैदिक मंत्रोचार के साथ खुले केदारनाथ के कपाट

केदार यात्रा

रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोचार और पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। बम बम भोले के जयकारों और सेना के बैंड की मधुर धुनों के बीच बाबा केदार केदारनाथ रावल, मुख्य पुजारी, बीकेटीसी अधिकारी एवं प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर का मुख्य द्वार खोला गया। सभी धार्मिक परम्परा निभाने के बाद मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कराई गई। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ के कपाट शुक्रवार को रीति-रिवाज और परम्परानुसार भक्तिों के दर्शनों के लिए खोल दिए गए।

हेलीकॉप्टर से बरसाए गए मंदिर और भक्तों के ऊपर गुलाब के फूल

सेना की बैंडों की धुनों और भक्तों के बम बम भोले, जय बाबा केदार के जयघोषों के बीच केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, प्रशासन एवं बीकेटीसी अधिकारियों की टीम, तीर्थपुरोहित, आचार्यों की मौजूदगी में ठीक 7 बजे मंदिर का द्वार खोला गया। पुजारी द्वारा पूजा अर्चना के बाद भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन शुरू हुए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए विशेष पूजा करने के साथ बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने नंदी महाराज को वस्त्र पहनाकर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व निर्धारित समय केदारनाथ रावल द्वारा मंदिर में भगवान केदारनाथ धाम की महत्ता और कपाटोत्सव को लेकर जानकारी दी गई। केदारनाथ मंदिर में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की गई। पहले दिन 30 हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ में मौजूद थे। कपाटोत्सव के लिए मंदिर को 25 कुंतल फूलों से सजाया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने बाद पत्नी गीता धामी के साथ अखंड ज्योति के साथ ही बाबा केदार के दर्शन किए। उन्होंने प्रदेश एवं देशवासियों को कपाट खुलने पर बधाई दी और बाबा से खुश समृद्धि की कामना की।

पहले ही दिन 30 हजार से अधिक भक्त पहुंचे केदारनाथ धाम

पहले दिन केदारनाथ में बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, सीईओ योगेंद्र सिंह, हक-हकूकधारी, संस्कृति एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, वीरेंद्र असवाल, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार, एसपी विशाखा अशोक भदाणे, जीआईजी गढ़वाल करण सिंह, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व अध्यक्ष दिनेश उनियाल, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैठाणी, विश्वमोहन जमलोकी स्वयंबंर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण, देवानंद गैरोला, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, आईजी गढ़वाल करण सिंह, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, जखोली भगत फोनिया आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button