उत्तराखंड

बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारधाम को हुई रवाना

परम्परा

रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया को लेकर सोमवार को बाबा केदार की पंचुमुखी चल विग्रह डोली ऊखीमठ से केदारधाम को रवाना हो गई। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में सुबह पूजा अर्चना के बाद बड़ी संख्या में भक्तों के साथ डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से प्रस्थान किया जबकि देर सांय डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। बीकेटीसी द्वारा ओंकारेश्वर मंदिर को 10 कुंतल फूलों से सजाया गया था।

पहले पड़ाव में गुप्तकाशी पहुंची बाबा केदार की डोली

केदारनाथ की डोली यात्रा के उत्सव का शुभारंभ हो गया। 11वें ज्योर्तिंलिंग भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से केदारनाथ प्रस्थान के दौरान भक्तों में जोरदार उत्साह है। हर कोई बाबा केदार से अच्छी यात्रा और सुख समृद्धि एवं विश्व कल्याण की प्रार्थना कर रहा है। सुबह करीब 10 बजे डोली ने सेना की 6 ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की मधुर धुनों के साथ ऊखीमठ से प्रस्थान किया। पैदल यात्रा के पहले पड़ाव में डोली देर सांय विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। पंचमुखी डोली का संसारी, विद्यापीठ एवं गुप्तकाशी बाजार में जगह-जगह फूल वर्षा से भब्य स्वागत किया गया।

 

7 मई को डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से चलकर रात्रि प्रवास फाटा करेगी जबकि बुधवार 8 मई को डोली रात्रि विश्राम को गौरीकुंड और गुरुवार 9 मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर केदारनाथ धाम पहुंचेगी जहां 10 मई को सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ धाम के कपाट देश विदेश के तीर्थयात्रियों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार सपरिवार, बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह, पुजारी शिवशंकर लिंग, पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस पुष्पवान, यदुवीर पुष्पवान, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, देवानंद गैरोला, कुलदीप धर्म्वाण, विदेश शैव सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button