
एक महीने से बंद रहे कुंड-चमोली मोटर मार्ग पर फिर लौटी रौनक
रुद्रप्रयाग। कुंड-चमोली राजमार्ग पर बैली ब्रिज निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद देर सांय से आवाजाही शुरू हो गई है। जिससे बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों को भी राहत मिली। करीब एक महीने से बंद पड़े मार्ग पर शनिवार को बैली ब्रिज बनने और वाहन की आवाजाही शुरू होने पर लोगों ने खुशी जताई।
बीते 11 मई को संसारी के निकट कुंड-ऊखीमठ-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पुश्ता टूटने से बंद हो गया था जिसके बाद यहां पर पुश्ता निर्माण का कार्य शुरू किया गया, किंतु निर्माण के बीच में ही पुश्ता भी टूट गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा केदारनाथ हाइवे पर कुंड में चक्काजाम भी लगाया गया। यहां पर एनएच द्वारा 7 जून से बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया जो शनिवार देर सांय पूर्ण होने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
पुश्ता टूटने से बद्रीनाथ, मदमहेश्वर एवं तुंगनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों एवं खाद्य सामग्री को पहुंचाने अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी। पूर्व विधायक आशा नौटियाल, नगर अध्यक्ष विजय राणा एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि राजमार्ग खुलने से आवाजाही में सहूलियत मिलेगी। इधर, पुल बनने के बाद देर सांय तक यहां वाहनों की आवाजाही होती रही।
—