फूलदेई को लेकर बच्चों में खासा उत्साह
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लोक पर्व फूलदेई को लेकर तैयारियां पूरी कर दी गई है। अनेक जगहों पर बच्चों ने सुंदर टोकरिया तैयार कर दी हैं और उनमें फ्योंली सहित अनेक किस्म के फूलों को एकत्रित कर दिया है। कल सुबह लोगों की घरों की देहरियों पर बच्चे रंग बिरंगे फूल डालेंगे। उत्तराखंड में खुशहाली और उत्साह का पर्व हर साल चैत्र संक्रांति को शुरू होता है। इसके आयोजन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। करीब 8 दिनों तक बच्चे सुबह-सुबह घरों की दूरियों पर फूल डालेंगे और सब की मंगल कामनाओं की प्रार्थना करेंगे।
गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रोफेसर डीआर पुरोहित कहते हैं कि यह एक उत्तराखंड का ऐतिहासिक और पारंपरिक लोक पर्व है जिसे बच्चे उत्साह के साथ मनाते हैं।