उत्तराखंड

व्यापारियों ने यात्रा के लिए दिए पुलिस को कई जरूरी सुझाव

पुलिस-व्यापारी गोष्ठी

रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग तक के व्यापारियों ने किया गोष्ठी में प्रतिभाग

रुद्रप्रयाग। आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद के व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन एवं जीएमओयू के सदस्यों के साथ यात्रा तैयारियों को लेकर गोष्ठी की। इस दौरान पुलिस ने उनसे कई सुझाव भी लिए ताकि यात्रा का बेहतर ढंग से संचालन हो सके।

यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए व्यापारी करें सहयोग

पुलिस अधीक्षक ने केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग पुलिस की तैयारियां को लेकर जानकारी दी। साथ ही कहा कि पुलिस ने हर बिन्दु को ध्यान में रखते हुए तैयारियां कर ली है। यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े हर व्यक्ति से गोष्ठियां की जा रही है। साथ ही उनके सुझाव लिए जा रहे हैं ताकि अच्छी व्यवस्थाएं जुटाई जा सके। पुलिस सभागार में आयोजित गोरष्ठी में एसपी ने सभी का स्वागत किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल नेगी ने सभी का परिचय कराते हुए उनके सुझाव प्राप्त किए। अधिकांश पदाधिकारियों द्वारा यात्रा काल से पूर्व रुद्रप्रयाग कस्बे को केदारघाटी से जोड़ने वाले बेलनी पुल को यात्रा से पूर्व सुचारु रूप से संचालित कराने का आग्रह किया गया। बाजार में घूम रही आवारा गायों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने, मुख्य बाजार में राहगीरों व श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी व प्रतीक्षालय, यात्रा मार्ग पर पार्किंग की समस्या, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कराए जाने को लेकर सुझाव दिए। एसपी ने सभी सुझावों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। बताया कि यह न केवल जन समस्या है बल्कि पुलिस विभाग के लिए भी एक चुनौती है।

यात्रा को लेकर एसपी ने की व्यापार संघ और टैक्सी-बस यूनियनों से गोष्ठी

विशेषकर आगामी यात्राकाल में यातायात संचालित करना बड़ी चुनौती है। बेलनी पुल की मरम्मत कर इसके भार वहन क्षमता को बढ़ाए जाने के लिए संबंधित विभाग से अनुरोध किया गया है। आवारा पशुओं के लिए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग का राज्य स्तर पर ऑपरेशन कामधेनु अभियान चलाया जा रहा है किंतु जनपद में पशुओं को रखने की जगह न होने के कारण इस अभियान में कुछ व्यवहारिक दिक्कतें आ रही हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पार्किंग एवं यातायात की समस्या के लिए थाना चौकियों स्तर पर पार्किंग के लिए चिन्हीकरण किया जा रहा है। अस्थाई पार्किंगों के रूप में स्कूलों के मैदान का चिन्हीकरण किया जा रहा है। व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना ने बताया कि नगर व्यापार मण्डल द्वारा मुख्य बाजार स्थित पुलिस चेक पोस्ट एवं मकड़ी बाजार पर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। निकट ही चबूतरा तैयार कर बैठने के लिए स्थल तैयार करवाया जा रहा है। गुप्तकाशी के अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल मदन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान समय में कुण्ड से गुप्तकाशी तक मार्ग को ठीक करने के लिए कार्य को काफी धीमे तरीके से किया जा रहा। इससे जाम की स्थिति बन रही है। उन्होंने इसे तेजी से करवाने का आग्रह किया। ऊखीमठ के व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजीव भट्ट द्वारा ऊखीमठ कस्बे की पार्किंग की समस्या से अवगत कराया। ऊखीमठ बाजार में पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस बल के उपलब्ध रहने, ओंकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ मार्ग में पुलिस बल तैनात करने का आग्रह किया। भीरी के महामंत्री नगर व्यापार मण्डल राजेश नेगी द्वारा भीरी कस्बे में पुलिस गश्त और सांयकाल बाजार में पुलिस की तैनाती की मांग की गई। साथ ही यातायात की समस्या के समाधान की बात कही गई।

व्यापारियों के सुझावों पर पुलिस करेगी कार्रवाई

सोनप्रयाग के नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष अंकित गैरोला द्वारा यात्रा अवधि में स्थानीय लोगों के वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर बेरोकटोक आने जाने व बैरियरों पर न रोके जाने व आवश्यक सेवाओं के वाहनों को जाने का अनुरोध किया गया। साथ ही केदारघाटी में मीट मांस की दुकानों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करने की मांग की गई। स्थानीय लोगों के वाहन के संचालन व त्रियुगीनारायण मन्दिर के लिए जाने वाले यातायात के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार की यात्रा में स्थानीय लोगों की प्राथमिकताओं के साथ ही आवश्यक सेवाओं के वाहनों के लिए समय तय किया जाएगा। इस दौरान होटल, दुकान और प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया गया।

 बैठक में मौजूद-

पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, कोतवाली निरीक्षक रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, निरीक्षक यातायात श्याम लाल, प्रभारी मीडिया सैल नरेन्द्र सिंह, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना, राजीव भट्ट, रामचन्द गोस्वामी, अंकित गैरोला, मदन सिंह रावत, मोहन सिंह रौतेला, राजेश नेगी, नरेन्द्र सिंह बर्त्वाल, रणजत सिंह नेगी, पूरन सिंह बिष्ट, भरत लाल, बिरेन्द्र सिंह रौथाण, भास्करानन्द कोठारी, गोविन्द कोहली, पीयुष सेमवाल, विपिन सिंह, हरि सिंह बिष्ट, माधो सिंह नेगी, प्रदीप बगवाड़ी, कुलदीप कप्रवाण, प्रकाश सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button