रुद्रप्रयाग। जनपद के मदोला गांव में चल रहे पांडव नृत्य को देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। हर कोई पांडव पश्वाओं से आशीर्वाद ले रहे हैं। आयोजन में आज बुधवार को चक्रव्यूह होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
कल होगा भव्य चक्रव्यूह का आयोजन
बीते 14 दिसम्बर से मदोला गांव में पांडव नृत्य का आयोजन शुरू हुआ। जबकि 18 दिसम्बर को पांडवों के अस्त्र-शस्त्रों का पूजन होने के बाद पांडवों द्वारा अस्त्र-शस्त्रों के साथ नृत्य शुरू किया जो नियमित जारी है। लीला में 24 दिसम्बर को विधिवत पूजा अर्चना के बाद मोरू डाली को पांडव चौक में स्थापित कर दिया गया है। इसके बाद इसका नियमित पूजन किया जा रहा है। आज बुधवार को चक्रव्यूह का भव्य मंचन किया जाएगा। इसके लिए समिति ने सभी को जिम्मेदारी दे दी है। 28 दिसम्बर को पांडव गंगा स्नान करेंगे जबकि 1 जनवरी को गैंडा कौथिग के साथ ही मोरु डाली से फल वितरण के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा। इस मौके पांडव नृत्य समिति के कुंवर सिंह नेगी, महेंद्र सिंह नेगी, दिगपाल सिंह, शिव सिंह रावत, बीरेंद्र नेगी, नागेंद्र नेगी, राजेंद्र सिंह, महावीर सिंह, चंद्रमोहन आदि मौजूद थे।