मृतका के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हुआ मामला पंजीकृत
रुद्रप्रयाग। जिला अस्पताल में एक नाबालिग और बच्चे की मौत के मामले में राजस्व पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ पोक्सो में मामला पंजीकृत किया है। साथ ही घटना से जुड़े पहलुओं को देखते हुए मामला रेगुलर पुलिस को सौपने के लिए भी पत्र लिख दिया है।
बता दें कि बीते दिन जिला अस्पताल में एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया और कुछ ही समय में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई थी। इस घटना में हालांकि अस्पताल प्रशासन ने जांच बैठा दी है किंतु राजस्व क्षेत्र होने के कारण राजस्व पुलिस ने भी कार्रवाई कर दी है। घटना से जुड़े क्षेत्र की राजस्व पुलिस चौकी में अज्ञात के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रेगुलर पुलिस को मामला सौंपने के लिए भी लिखा पत्र
प्रभारी नायब तहसीलदार राजपाल सिंह रावत ने बताया कि मामले में पोक्सो और बलात्कार में अज्ञात के खिलाफ मुदकमा पंजीकृत कर लिया गया है। बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए भी पत्र लिख दिया गया है।
———–
अस्पताल प्रबंधन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी की गठित-
सीएमओ डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि जिला अस्पताल में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। जबकि प्रारंभिक जांच रिर्पोट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। मामले में जांच की जा रही है।