उत्तराखंड

कलश ने किया जिम कार्बेट और श्रीदेव सुमन को याद

जिम कार्बेट श्रीदेव सुमन स्मृति समारोह

19 मेधावी छात्र हुए पंडित वासवानन्द मैखुरी स्मृति सम्मान से सम्मानित

रुद्रप्रयाग। कलश लोक संस्कृति चैरिटेबिल ट्रस्ट रुद्रप्रयाग के सहयोग से जिम कार्बेट व श्रीदेव सुमन स्मृति एवं सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले के 19 आर्थिक कमजोर मेधावी छात्रों को पं. वासवानन्द मैखुरी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की।

मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की कार्यक्रम में भागीदारी


मुख्यालय स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर महान क्रांतिकारी श्रीदेव सुमन एवं पर्यावरण प्रेमी आदमखोर बाघों के शिकारी जिम कॉर्बेट के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इससे पूर्व गुलाबराय स्थित जिम कॉर्बेट मेमोरियल भवन में जिम कॉर्बेट की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। राइंका रुद्रप्रयाग की छात्राओं ने वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

कवि सम्मेलन में कवियों ने किया दर्शकों को आनंदित

आयोजित कवि सम्मेलन में कवि मुरली दीवान, उपासना सेमवाल, कुसुम भट्ट, विमला राणा, रीता सेमवाल, अश्विनी गौड़ ने अपनी स्वरचित कवतिाओं के माध्यम से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ आशुतोष त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि विनोद सेमल्टी, वासुदेव कण्डारी, कृष्णानंद नौटियाल, संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश सेमवाल, अशोक चौधरी, कार्यक्रम संयोजक चन्द्र शेखर पुरोहित, डॉ मनीष मैखुरी, प्रेम मोहन डोभाल, राजवीर सिंह भदोरिया, राकेश नौटियाल, किशन रावत, उर्मिला सेमवाल, उपासना सेमवाल, भास्कर पुरोहित, करन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ओपी सेमवाल एवं अशोक चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।

 

यह हुए सम्मानित
हाईस्कूल में जाह्नवी पुरोहित, गुंजन वशिष्ठ, अकांशु सिंह, सपना सेमवाल, सुमित बर्त्वाल श्रुति शाह, इण्टरमीडिएट में अतुल कुमार, दीप शेखर सेमवाल, प्रियांशु बुटोला, संजना, खुशी खत्री, रिषभ पंत, करीना, काजल, संतोषी, सुमन, रोहित कुमार, खेल में एशियन चैंपियनशिप आर्यन कण्डारी एवं क्रिकेट कोच प्रशान्त बिष्ट को पण्डित वासवानन्द मैखुरी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button