उत्तराखंड

यात्रा सीजन में चौबीसों घंटे फोन ऑन रखें अफसर: महाराज

पर्यटन मंत्री ने ली यात्रा की समीक्षा बैठक

यात्रा पड़ावों की क्षमता के अनुसार ही आगे भेजे जाएं यात्री

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ की यात्रा को लेकर लोनिवि, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली। इस दौरान महाराज ने अफसरों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि किसी भी अफसर का फोन बंद मिलेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफसरों को चौबीसों घंटे फोन ऑन रखने को कहा। कलक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते पर्यटन मंत्री ने केदारनाथ यात्रा तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक जानकारी और फीडबैक लिया। इस दौरान पर्यटन सचिव को दिलीप जालवकर को भी ऑनलाइन बैठक से जोड़े रखा। महाराज ने अफसरों से कहा कि चारधाम यात्रा वर्तमान में अपने चरम में है ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं, यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए सरकार द्वारा एक दिन में दर्शन के लिए संख्या निर्धारित की गई है जिसमें यमुनोत्री में 5 हजार गंगोत्री में 8 हजार केदारनाथ में 13 हजार तथा बदरीनाथ में 16 हजार श्रद्धालु दर्शन करेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी यात्री को परेशानी न हो।

यात्रियों को न होने दी जाए किसी तरह की परेशानी

कहा कि यात्रियों को बदरी-केदार में दिक्कतें न हो इसके लिए ऋषिकेश से ही नियंत्रण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में महाराज ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों का उचित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। जिन लोगों को हाइपर टेंशन, अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर आदि रोग हैं उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद डॉक्टरी सलाह के बाद ही यात्रा करने को कहें। यह भी प्रचारित प्रसारित किया जाए कि जिनको स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है वह अपना स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही यात्रा करें। यात्रियों को मार्ग में एक्मेटाइज करते हुए आगे भेजें। केदारनाथ धाम और मार्ग में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाएं। घोड़े खच्चरों की मौत पर गंभीरता लेते हुए महाराज ने कहा कि पशुओं की हानि नहीं होनी चाहिए। पशु के संचालन में जो भी लापरवाही करें उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। घोड़े-खच्चरों का ठीक ढंग से संचालन किया जाए साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने, घोड़े-खच्चर संचालक द्वारा उसका ठीक ढंग से देखभाल करते हुए उचित आहार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। मृत्यु होने वाले घोड़े-खच्चरों का दाह-संस्कार की व्यवस्था भी ठीक ढंग से की जाए। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्ग में जिन स्थानों पर रैलिंग टूटी हुई है उन स्थानों पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत रैलिंग लगाने का कार्य किया जाए।

उन्होंने रामबाड़ा में बनाए जा रहे पुल का निर्माण भी शीघ्रता से शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। ऊखीमठ-कुंड के पास क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कार्य त्वरित गति से करते हुए शीघ्रता से शीघ्र यातायात के लिए शुरू करने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिए। इसके साथ यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था एवं निकलने वाले कूड़े का उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए तथा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी व असुविधा न हो। यात्रा मार्ग में पार्किंग व्यवस्था भी सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए ताकि जाम की स्थिति न हो। उन्होंने यात्रा मार्ग व केदारनाथ धाम में विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल व्यवस्था को दुरस्त रखने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम में यात्रियों की सुविधा के लिए रोप-वे निर्माण का कार्य कराया जाएगा जिसके लिए टेंडर की कार्यवाही की जाएगी। रामबाड़ा-गरुचडचट्टी पुराने पैदल मार्ग को भी बनाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में यात्री शैड बनाए जाएं ताकि यात्रियों को बरसात में दिक्कतें न हो।

दिवंगत फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में बनाएं जाएं फोटोग्राफी प्वाइंट

मंत्री ने केदारनाथ धाम में सुशांत सिंह राजपूत की स्मृति में फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि उनके द्वारा केदारनाथ में बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने से लोग फोटो खिंचवाएंगे तथा वालीवुड को भी उत्तराखंड की सुंदर वादियों की ओर आकर्षित करते हुए वह यहां बेहतर फिल्म बनाएंगे जिससे कि उत्तराखंड को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया जा सके। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का जल्द से जल्द पालन करने का भरोसा दिया। साथ ही मंत्री का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा केदारनाथ यात्रा के लिए की गई सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की जानकारी दी गई। इस मौके पर बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महावीर पंवार, मंडल अध्यक्ष रुद्रप्रयाग सुरेंद्र रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद जोशी, तल्ला नागपुर सुभाष पुरोहित, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, गौरव चौधरी, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अकुंर खन्ना, नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।
——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button