उत्तराखंड

केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाएं जुटाने को अफसर हो जाएं तैयार

यात्रा तैयारी बैठक

15 अप्रैल तक पूरी करें अफसर केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाएं: डीएम

रुद्रप्रयाग। इस साल की केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम और सफल संचालित करने के लिए की जाने वाली तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अफसरों की बैठक लेते हुए 15 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से सभी व्यवस्थाएं बहाल करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ली केदारनाथ यात्रा को लेकर अफसरों की बैठक

कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने डीडीएमए के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग में जो भी कार्य किए जाने हैं उन कार्यो को 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाए। मार्ग पर रेलिंग लगाने और यात्री शेड बनाने का कार्य पूरा किया जाए। यात्री वाहनों के लिए सीतापुर और अन्य स्थानों पर पार्किंग के लिए जो टेंडर प्रक्रिया की जानी हैं उसे मार्च प्रथम सप्ताह तक पूरा किया जाए। सुलभ इंटरनेशनल द्वारा यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में शौचालय निर्माण का कार्य भी निर्धारित तिथि 15 अप्रैल तक पूरा कर ले। साथ ही शौचालयों की सफाई व्यवस्था के लिए समय पर कर्मचारियों की तैनाती की जाए।

बिना परिचय पत्र के नहीं होगी यात्रा में डंडी-कंडी, घोड़ा-खच्चर हॉकरों की आवाजाही

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोडे-खच्चरों के लिए एसओपी तैयार करने, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को डंडी-कंडी हॉकरों के भी अनिवार्य रूप से परिचय-पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कहा कि बिना परिचय-पत्र के डंडी-कंडी संचालकों, घोड़ा-खच्चरों हॉकरों एवं मालिकों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी साथ कार्रवाई भी होगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, जल संस्थान को पानी की आपूर्ति सुचारू करने, घोड़े-खच्चरों के लिए गरम पानी की चरियों की व्यवस्था, मार्ग में हैंडपम्पों को ठीक करने के निर्देश दिए। जीएमवीएन को समय से टैंट का कार्य पूरा करने, संचार को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में खाद्य पदार्थों की रेट सूची अनिवार्य रूप से लगाने, पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल, लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सहायक परिवहन अधिकारी को शटल व्यवस्था के लिए जरूरी कार्मिकों की तैनाती करने को भी कहा। यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को प्लान तैयार करने को कहा गया।

यह अफसर थे मौजूद-

बैठक में पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, डीएफओ केदारनाथ इंद्र सिंह नेगी, सीडीओ नरेश कुमार, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, सीईओ बीकेटीसी योगेंद्र सिंह, एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, डीडीओ मनविंदर कौर, सीओ प्रबोध कुमार घिल्डियाल, सीओ यातायात हर्षवर्धनी सुमन, सीएमओ डॉ एचसी मार्तोलिया, सीवीओ डॉ आशीष रावत, ईई डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, जल निगम नवल कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार आदि अफसर मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button