रुद्रप्रयाग के स्यूपूरी गांव में एसबीआई ने किया पौधारोपण
भारतीय स्टेट बैंक रुद्रप्रयाग द्वारा शनिवार को स्यूपुरी गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बैंक अफसरों ने क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। आम, अमरूद, नींबू, कीवी आदि के पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रबंधक प्रशांत वर्मा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता है। बैंक का मकसद महज खाताधारकों को बैंक संबंधी सुविधाएं देना ही नहीं बल्कि समाज को नई दिशा देना भी है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों का आभार जताया। कार्यक्रम में काश्तकार तेजपाल सिंह नेगी के खेतों में 5 किवी के साथ ही आम, अमरूद, नींबू, संतरा आदि के करीब 15 पौधों का रोपण किया गया। उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह एवं जानकारों द्वारा मधुमक्खी पालन, औषधीय, वानस्पतिक पौधों के साथ ही रोजगार से जुड़े पौधों को लेकर जानकारी दी गई। ग्रामीण एवं बुजुर्गों द्वारा मौखिक रूप में उच्च स्तरीय अधिकारियों से गांव के संबंध में कई हितकारी सुझाव दिए गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव सुपरियाल ने बताया कि ग्राम सभा का वन डमक्या बेड के समीप वर्ष 2013 में आपदा के दौरान भूस्खलन हुआ था तथा इससे जिलाधिकारी कार्यालय के समीप बने भवनों को विशेष क्षतिग्रस्त का सामना करना पड़ा। इसको देखते हुए उस सारे जंगल में विशेष स्थान डमक्या बेड और लेडलाईन लेड स्लाईड जोन टावर के बीच जल्द ही ग्रामीणों के सहयोग से 1000 पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे आने वाली वर्षा ऋतु में भूस्खलन नहीं होगा। साथ ही जंगल और जानवरों को कम से कम नुकसान होगा। मुख्य प्रबंधक प्रशांत वर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल व जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह, अध्यापक टीपीएस नेगी, ग्राम उप प्रधान विजयपाल सिंह, सरपंच गोपाल लाल, पुष्कर सिंह नेगी, उम्मेद सिंह नेगी, यसवत सिंह बर्त्वाल, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।