बाबा श्री केदारनाथ जी दास सेवा मंडल स्वयं सेवी संस्था ने किया कार्यक्रम
सामाजिक सरोकारों से जुड़ी स्वयं सेवी संस्था बाबा श्री केदारनाथ जी दास सेवा मण्डल अगस्त्यमुनि द्वारा हाई स्कूल एवं इण्टर परीक्षा में प्रदेश एवं जिला स्तर पर योग्यता सूची में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 10 स्थानीय छात्र छात्राओं को मां शारदा सम्मान तथा केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य विजय नैथानी को श्री दास सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
मां शारदा सम्मान से नवाजे गए 10 छात्र-छात्राएं
चिल्ड्रन एकेडमी इण्टरमीडिएट कालेज अगस्त्यमुनि में हुए कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री एवं टीएचडीसी के निदेशक डॉ. मोहनसिंह रावत गांववासी ने छात्रों को एक दूसरे को प्रेरणा देते हुए आगे बढ़ने की नसीहत दी। कहाकि छात्रों को माँ शारदा सम्मान उन्हें आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देगा। छात्रों का लक्ष्य केवल पैसा कमाना नहीं होना चाहिए अपितु उन्हें समाज के लिए भी अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने दास सेवा मण्डल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही कार्यों से समाज आगे बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने सम्मानित होने वालों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें अपने जीवन में समय सारणी बनाकर अपने आगामी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर अभ्यास के साथ कठोर अनुशासन का भी पालन करना होगा। तभी वे आज की सफलता को आगे भी बनाये रखने में कामयाब होंगे। इस अवसर पर श्री दास सेवा सम्मान से सम्मानित होने पर केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के प्राचार्य विजय नैथानी ने कहा कि यह सम्मान उन्हें हमेशा समाज के लिए अधिक समर्पण की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित करता राहेगा। दास सेवा मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष चन्द्रसिंह नेगी ने कहा कि सेवा मण्डल क्षेत्र में गरीब एवं निराश्रित कन्याओं की शादी कराने, गंगा को स्वच्छ रखने, हरियाली कार्यक्रम के तहत देव वृक्षों के रोपण, आवारा पशुओं हेतु सेल्टर, उनकी चिकित्सा एवं चारे की व्यवस्था जैसे आदि कार्यों को आपसी सहभागिता से विगत कई वर्षों से संचालित करता आ रहा है। संस्था नौनिहालों को आदर्श नागरिक बनने की ओर अग्रसर करने हेतु कई कार्यक्रम चला रही है। इसी परिपेक्ष्य में यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जा रहा है। कार्यक्रम को टीएचडीसी के लेखा एवं वित विभाग के पूर्व उप प्रबन्धक विजय मोहन पैन्यूली एवं पर्यावरणविद् जंगत सिंह जंगली के प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित उनके पुत्र देव राघवेन्द्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चिए के प्रधानाचार्य हरपाल सिंह कण्डारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। संचालन बीपी बमोला ने किया। इस अवसर पर राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी, तक्षशिला जूहा के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बेंजवाल, रमेश ममगाईं, डॉ एलडी गार्ग्य, शर्मिला साहनी, विक्रम नेगी, सेवा मण्डल के सचिव परविन्दर रावत, रोबिन चौधरी, प्रमोद गुसाईं, आशुतोश नेगी, अनिल जिरवाण, धनसिंह नेगी, विनोद बिष्ट सहित कई अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी।
यह छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित-
हाईस्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यामन्दिर की छात्रा गरिमा मैठाणी (99.9) तथा जयश्री राणा (99.3), अगस्त्य पब्लिक स्कूल के छात्र आलोक भण्डारी (99.6), चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र आदित्य सेमवाल (99) तथा वैभव बहुगुणा (98.8), केन्द्रीय विद्यालय के छात्र सागर बिष्ट (98.4), राइका अगस्त्यमुनि के छात्र मोहित भट्ट (94.8) तथा राबाइका की छात्रा तनिष्क सेमवाल (89.2), इण्टरमीडिएट परीक्षा में गौरी मेमोरियल पब्लिक इण्टर कालेज के छात्र आदर्श भट्ट (99.4) तथा केन्द्रीय विद्यालय के छात्र अनुज गार्ग्य (97.2) को माँ शारदा सम्मान से स्ममानित किया गया।
——